अगर रूठ गया है दोस्त तो इन टिप्स के साथ झट से उसे मनाएं

Kavita Singh Rathore

अगर आपने अपने दोस्त को हर्ट किया है तो, पहले दोस्त के गुस्से का कारण जानें। उसको किस बात का बुरा लगा है। आपको दोस्त के रूठने का कारण पता होना चाहिए। तब ही आप उस पर विचार करके अगला स्टेप ले पाओगे।

दोस्त के गुस्से का कारण | Mohammad Asim - RE

जब आपको आपकी गलती समझ आ जाए और उसका एहसास हो तो आप अपने दोस्त से बात करें। आप इसके लिए चाहे तो उन्हें मैसेज करें या कॉल। अगर फोन से बात न बन रही हो तो उनसे मिलने चले जाएं और मिलकर अच्छे से बात करके उन्हें अपना पक्ष समझाएं। वह अगर आपके सच्चे दोस्त होंगे तो वह आपकी बात को समझेंगे।

बात करें | Mohammad Asim - RE

आप अपना पक्ष रखने के बाद भी अपनी गलती जरूर मानें। उन्हें यह एहसास दिलाएं मुझसे यह गलती अनजाने में हुई है। मेरा मकसद आपको हर्ट करने का नहीं था। या जिस भी कारण से आपने उनका दिल दुखाया है। उसके पीछे के कारण को समझाते हुए उन्हें अच्छा फील कराएं। उन्हें ऐसा न लगे आपको गलती का एहसास ही नहीं है।

गलती मानें | Mohammad Asim - RE

आपको लग रहा है बात कुछ ज्यादा बढ़ रही है तो आप उन्हें कही घुमाने ले जाएं, जिससे उनका मूड अच्छा और माइंड फ्रेस हो जाएगा। फिर वह आपकी बात को अच्छे से समझेंगे और बीते समय में साथ बिताए हुए अच्छे पलों को याद करके अपनागुस्सा शांत कर लेंगे।

घुमाने ले जाएं | Mohammad Asim - RE

आप जहां भी घूमने जाएं उन्हें खाने-पिने के लिए पूछे ताकि उन्हें यह फील हो कि, आप उनका ध्यान रखते हो। साथ में बैठकर खाए-पिए, हो सके तो आप उन्हें कुछ मीठा या उनके पसंद की डिश अपने हाथ से खिलाएं। देखना वह बहुत जल्द ही मान जाएंगे।

साथ में खाए-पिए | Mohammad Asim - RE

किसी भी दोस्ती में सबसे जरूरी बात यह है कि, आप उन्हें मनाते समय प्योरिटी और लॉयलटी फील कराएं। उन्हें यह पता होना चाहिए कि, आपके जीवन में उनका जितना महत्त्व है उतना किसी और का नहीं है। साथ ही आप उन्हें खोने से डरते हो। आप उनके बिना बुरा फील करते हो। अगर वह भी आपके लिए ऐसा ही फील करते होंगे तो, वो आपसे ज्यादा देर तक गुस्सा रह ही नहीं पाएंगे।

प्योरिटी और लॉयलटी फील कराएं | Mohammad Asim - RE

आप उनसे किसी तरह की नेगेटिव या उनसे दूर जाने की बातें न करें। साथ ही आपसे हुई गलती को ना दोहराने का वादा करें। उन्हें ये बताए कि, आप उनसे कभी दूर नहीं जाना चाहते हैं इसलिए अब आप इस गलती को फिरसे नहीं करेंगे।

ना दोहराने का वादा करें | Mohammad Asim - RE

इस तरह करें अपने सचे और झूठे दोस्तों की पहचान

इस तरह करें अपने सचे और झूठे दोस्तों की पहचान | Syed Dabeer Hussain - RE
क्लिक करें