किसी भी दोस्ती में सबसे जरूरी बात यह है कि, आप उन्हें मनाते समय प्योरिटी और लॉयलटी फील कराएं। उन्हें यह पता होना चाहिए कि, आपके जीवन में उनका जितना महत्त्व है उतना किसी और का नहीं है। साथ ही आप उन्हें खोने से डरते हो। आप उनके बिना बुरा फील करते हो। अगर वह भी आपके लिए ऐसा ही फील करते होंगे तो, वो आपसे ज्यादा देर तक गुस्सा रह ही नहीं पाएंगे।
प्योरिटी और लॉयलटी फील कराएं | Mohammad Asim - RE