अगर हो जाए Beer एक्सपायर तो कर सकते हैं ये इस्तेमाल

Kavita Singh Rathore

बीयर फेंकने से अच्छा है आप इससे वुडन पॉलिश का काम कर लें। आप एक कपड़े में थोड़ी सी बीयर लेकर लकड़ी की टेबल को पॉलिश करें। इससे वुडन टेबल चमक जाएगी।

टेबल को पॉलिश करें | Zeeshan - RE

आप मेटल के बर्तन या शो पीस हैं, मेटल की चीजों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। आप कपड़े पर बियर ले कर सफाई करें।

मेटल के बर्तन साफ करें | Zeeshan - RE

घर में लगे नल को बीयर से साफ करने से यह चमक उठेंगे। क्योंकि, बियर में कार्बोनेशन होता है, जो इन्क्‍हें लीन करने में मदद करता है। आप एक प्लास्टिक बैग में कार्बोनेटेड बियर भर दें और नल और टोटियों के चारों तरफ बांध दें। कुछ घंटे भीगने के बाद इन्‍हें हटा दें। रिजल्‍ट देखकर आप खुश हो जाएंगे।

नल करें साफ़ | Zeeshan - RE

गोल्‍ड ज्‍वेलरी पुरानी सी दिखने लगी हो तो इसे नया लुक देने के लिए बीयर से साफ करें। एक बाउल में बीयर भरें और इसमें ज्‍वेलरी डाल दें। कुछ देर बात इसे निकालकर धो लें। गोल्‍ड ज्‍वेलरी एकदम नई जैसी दिखने लगेगी।

ज्‍वेलरी को नया जैसा बनाए | Zeeshan - RE

कार्पेट, सोफा कवर पर लगे दाग धब्‍बों को केमिकल क्लीनर की जगह बीयर से साफ़ करें इससे आसानी से दाग चले जाएँगे। इसके लिए आप दाग वाले हिस्‍से को कुछ देर के लिए बियर में भिगो दें। इसके बाद इसे साबुन और पानी से धोएं।

कार्पेट, सोफे कवर से दाग हटाए | Zeeshan - RE

फर्श साफ़ करने के लिए भी आप फिनाइल या किसी क्लीनर की जगह बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आसानी से दाग चले जाएँगे।

करें फर्श की सफाई | Zeeshan - RE
अधिक जानकारी के लिए