इन विटामिन की कमी से होता है Hair Loss

Deeksha Nandini

सुन्दर घने और चमकदार बालों के लिए विटामिन E के साथ कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिसकी कमी से बालों की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

विटामिन E के साथ कई पोषक तत्व जरूरी | Zeeshan Mohd

विटामिन D जितना दांतों और हड्डियों के लिए फायदेमंद है, उतना ही जरूरी ये बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए भी। इसकी कमी होने से बालों की जड़ें कमजोर होती है जिससे बाल झड़ना शुरू होते है।

विटामिन D की कमी | Zeeshan Mohd

विटामिन D की कमी को ऐसे करें दूर :

थोड़ी देर धूप में बैठकर भी अच्छा विटामिन डी प्राप्त किया जा सकता है, इसके साथ अंडे के पीले हिस्से, मछली या फिर फोर्टिफाइड डेयरी प्रोडक्ट्स को खाना फायदेमंद साबित हो सकता है।

विटामिन D के सोर्स | Zeeshan Mohd

ये हमारी बॉडी के लिए सबसे जरूरी विटामिन है और अगर इसका लेवल घटने लग जाए तो कमजोर इम्यूनिटी, स्किन का डार्क पड़ना और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।

विटामिन C की कमी | Zeeshan Mohd

विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए सर्दियों में संतरा इसका सबसे बढ़िया सोर्स है। इसके अलावा ब्रोकोली, शिमला मिर्च, दूसरे खट्टे फल और स्ट्रॉबेरी को खाकर विटामिन सी की पूर्ति की जा सकती है।

विटामिन C को पाने के सोर्स | Zeeshan Mohd

इस विटामिन की कमी के कारण बाल कमजोर या बेजान नजर आते हैं। स्कैल्प में डैंड्रफ विटामिन ए की कमी से होती है। विटामिन ए से भरपूर संतरे या आलू, गाजर, शिमला मिर्च, दूध, पपीता, दही के जरिए इस विटामिन के इंटेक को बढ़ा सकते हैं।

विटामिन A की कमी | Zeeshan Mohd

विटामिन E की कमी

बालों में स्प्लिट एंड्स का नजर आना शरीर में विटामिन ई की कमी का लक्षण है। इससे निजात पाने के लिए सनफ्लावर सीड्स, पालक, बादाम, एवोकाडो और दूसरे डायटरी सप्लीमेंट्स को डाइट में शामिल कर सकते है।

विटामिन E की कमी | Zeeshan Mohd

बायोटिन जिसे विटामिन बी 7 के नाम से भी जाना जाता है। इसकी कमी की वजह से बालो की ग्रोथ रुक जाती है या कम हो जाती है। विटामिन बी 7 प्राप्त करने के लिए अंडे, मांस, मछली और नट्स डाइट में शामिल कर सकते है।

विटामिन B 7 की कमी | Zeeshan Mohd

बालों के झड़ने की एक वजह विटामिन बी 9 की कमी भी होती है। विटामिन बी 9 में फोलिक एसिड होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है। दालों में विटामिन बी9 भरपूर होता है, इसलिए मूंग की दाल, मसूर की दाल के साथ साथ चना, तिल और राजमा जैसे बीन्स का भी सेवन करना चाहिए।

विटामिन B - 9 | Zeeshan Mohd

जानिये भगवान श्रीराम के अनेक नाम

श्रीराम के नाम और उनके अर्थ | Zeeshan Mohd