जाने क्या हुआ भारत में चल रहे जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन

shreya nakade

सुबह राजघाट पर सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजली अर्पित की। प्रधानमंत्री ने खादी की शॉल पहनाकर सबका स्वागत किया।

राष्ट्राध्यक्षों ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजली | Zeeshan Mohd- RE

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुबह अपनी पत्नि अक्षरा मूर्ती के साथ अक्षरधाम मंदिर पंहुचे। इससे पहले कल वे ब्रिटिश काउंसिल में भारतीय समुदाय से भी मिले थे।

ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किये | Zeeshan Mohd- RE

सभी मेहमानों के भारत मंडपम पहुंचने के बाद ‘वन फ्यूचर’ पर तीसरा सेशन प्रारंभ हुआ।

‘वन फ्यूचर’ पर सम्मेलन का तीसरा सेशन हुआ | Zeeshan Mohd- RE

कल नई दिल्ली घोषणा पत्र सर्वसम्मती से जारी हो गया था। आज उस पर आधिकारिक मुहर भी लग गई। इसके अलावा समूह के 21वें सदस्य अफ्रिकन यूनियन ने भी अपनी कूर्सी ग्रहण की।

नई दिल्ली घोषणा पत्र पर औपचारिक मुहर | Zeeshan Mohd- RE

भारत में जी20 की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अगले जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के प्रधानमंत्री लूला डा सिल्वा को दी। जी20 देशों की अगली बैठक अब रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में होगी।

ब्राज़ील को मिली जी20 की अध्यक्षता | Zeeshan Mohd- RE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 सम्मेलन के औपचारिक समापन घोषणा की। साथ ही उन्होंने नवंबर में भारत की अध्यक्षता समाप्त होने पर एक वर्चुअल बैठक का प्रस्ताव भी रखा।

पीएम ने किया जी20 सम्मेलन का समापन | Zeeshan Mohd- RE

इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ताएं प्रारंभ हुई।

सभी देशों के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय बैठकें | Zeeshan Mohd- RE

जी20 सम्मेलन के पहले दिन के हाइलाइट्स भी देखें

G20 सम्मेलन: पहले दिन के हाइलाइट्स | Syed Dabeer Hussain - RE
क्लिक करें