धूप में जली त्वचा ऐसे होगी ठीक

Shreya N

आलू का रस धूप में जली त्वचा को ठीक करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको आलू को कद्दूकस करके अपने चहरे पर लगाना है। आप आलू को काटकर भी, इसका रस चेहरे पर लगा सकते हैं।

आलू का रस | Zeeshan Mohd - RE

स्ट्रॉबेरी और क्रीम का पेस्ट भी टैन हटाने में मददगार होता है। अगर धूप में घूमने की वजह से आपके हाथ टैन हो गए हैं, तो यह पेस्ट लगाकर कुछ देर सूखने दें। सूखने के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें।

स्ट्रॉबेरी और क्रीम | Zeeshan Mohd - RE

हल्दी, ऐलोवेरा और शहद को मिला कर एक पैक बना लें। अगर धूप में चेहरा काला हो गया है, तो दिन में एक बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इस पैक को लगाने से आपका टैन जल्द ही ठीक हो जाएगा।

हल्दी और ऐलोवेरा पैक | Zeeshan Mohd - RE

खीरे और गुलाब जल से त्वचा को ठंडक मिलती है। यह धूप में जली त्वचा के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। खीरे के रस और गुलाब जल में कुछ बूंद नींबू का रस डालकर त्वचा पर लगाए और कुछ देर बाद धो लें।

खीरा और गुलाब जल | Zeeshan Mohd - RE

दो चम्मच पपीता पल्प में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। यह पेस्ट टैन ठीक करने के साथ-साथ, त्वचा को चमकदार भी बनाता है। इसे 15-20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर अच्छे से धो लें। कुछ इस्तेमला में प्रभाव साफ दिखने लगेगा।

शहद और पपीते का पेस्ट | Zeeshan Mohd - RE

दूध और हल्दी से बना पेस्ट भी धूप में जली त्वचा को ठीक करने में मददगार होता है। हल्दी में कई गुण होते हैं। यह सालों से त्वचा का टैन मिटाने और चमकदार बनाने में उपयोगी रही है। आप भी इसके इस्तेमाल से धूप में काली हुई त्वचा को ठीक कर सकते हैं।

हल्दी और दूध | Zeeshan Mohd - RE

शहद और नींबू के पैक को हाथ या पैरों की टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि चेहरे पर नींबू के इस्तेमाल से परहेज करनी चाहिए। नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं। वहीं शहद बॉडी लोशन का काम करता है। इसलिए इनके मिश्रण को कुछ देर त्वचा पर लगाकर धोने से टैनिंग ठीक होती है।

शहद और नींबू | Zeeshan Mohd - RE

ओटमील शरीर के साथ-साथ त्वचा को भी पोषण देता है। इसे छाछ के साथ मिलाकर त्वचा का टैन मिटाया जा सकता है। छाछ में मौजुद एसिड की वजह से त्वचा में चमक भी आती है।

छाछ और ओटमील | Zeeshan Mohd - RE

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

चेहरे के लिए नहीं हैं ये सामग्रियां | Zeeshan Mohd - RE