हज़ारों मौतें देखने के बाद डर के साये में है भारतीय समुदाय

राज एक्सप्रेस & Kavita Singh Rathore

हमास के बीच पिछले 4 दिनों से भीषण जंग जारी है जिसमे हज़ारों लोगों की जाने जा चुकी हैं , इसमें कई भारतीय लोग भी प्रभावित हुए हैं जो वहां बहुत मुश्किल हालातों में है।

इजराइल - हमास युद्ध ने बदल दिए है भारतीयों के हालात | Mohmmad Asim - RE

हमास के हमलों के बाद इजराइल ने अपने सभी नागरिकों तथा अन्य देशों के नागरिकों को बंकरों तथा शेल्टर होम्स में छुपने को कहा है बंकर मिसाइल प्रूफ होते हैं , जिन पर मिसाइल अटैक का कोई असर नहीं होता है तथा ये आसानी से नज़र भी नहीं आते हैं इसलिए इजराइल पर जब भी हमला होता है तो वह अपने नागरिकों को इन्ही बंकरों में छुपाता है।

हमले के बाद बंकरों तथा शेल्टर होम में रह रहे हैं भारतीय | Mohmmad Asim - RE

इजराइल में रह रहे भारतीयों ने वीडियो जारी कर बताया की उन्होंने कभी इतने भयानक हालात नहीं देखे हैं , हमास ने एक साथ 5000 मिसाइल दागी बॉर्डर पार कर इजराइल में घुस आये कत्लेआम मचाया , हम भारतीय लोग बहुत डरे हुए है और भारत सरकार से जल्द ही रेस्क्यू किये जाने का आग्रह करते हैं।

भारतीय बोले कभी नहीं देखे इतने भयानक हालात | Mohmmad Asim - RE

वहां रह रहे भारतीयों ने बताया की सुबह 5 बजे जब वह सोकर भी नहीं उठे थे तब हमास के लड़ाकों ने हमले शुरू कर दिए थे उनके हमले रुक ही नहीं रहे थे , हमे जल्दी जल्दी बचने के लिए जगह ढूंढ़नी पड़ी बहुत डरावना मंज़र था वो।

सोकर भी नहीं उठे थे की हमला हो गया | Mohmmad Asim - RE

इजराइल में हर साल ज्यादा संख्या में भारतीय छात्र पढ़ने जाते है , इनको मिलाकर कुल 18000 भारतीय लोग इजराइल रहते हैं जिन पर अब जंग का खतरा मंडरा रहा है।

भारतीय छात्र ज्यादा संख्या में फंसे हैं इजराइल में | Mohmmad Asim - RE

भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमे इजराइल में भारतीय दूतावास ने उन्हें स्तिथि सामान्य होने तक सावधानी बरतने , सुरक्षा नियमों का पालन करने , सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तथा अनावश्यक यात्रा ना करने के लिए कहा गया है।

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी | Mohmmad Asim - RE

हमास के इस खतरनाक हमले के बाद इस बार जंग लम्बी चलने के आसार हैं इसलिए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी में लम्बी जंग चलने की स्तिथि के लिए तैयार रहने को कहा है।

इस बार जंग लम्बी चलने के आसार | Mohmmad Asim - RE

भारत सरकार ने भारतीयों को जल्द वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए है ,वह इजराइल सरकार के संपर्क में है तथा जल्द ही भारतीयों को वापस लाने के लिए मिशन लांच करेगी जैसा उसने 1990 में कुवैत पर इराक का हमला होने के बाद किया था , जिसमे 1.5 लाख भारतीयों को सकुशल भारत लाया गया था।

भारतीयों को जल्द वापस लाने की तैयारी | Mohmmad Asim - RE

विदेशों में कहाँ-कहाँ होते हैं भारतीयों पर हमले

विदेशों में कहाँ-कहाँ होते रहते है भारतीयों पर हमले | Mohmmad Asim - RE
क्लिक करें