रेलवे के कवच सिस्टम को समझें

Kavita Singh Rathore

Automatic Train Protection System को कवच सिस्टम का नाम दिया गया है, जो ट्रेनों को आपस में टकराने से रोकेगा।

क्या है कवच सिस्टम? | Syed Dabeer Hussain - RE

जब दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर होती है, तब कवच सिस्टम सक्रिय हो जाता है। यह ऑटोमेटिक ब्रेक्स को रिलीज करता है, और दोनों ट्रेनें एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी पर रुक जाती है।

कैसे करेगा काम ? | Syed Dabeer Hussain - RE

ये सिस्टम तब सबसे ज्यादा प्रभावी हो जाता है, जब किसी कारण लोको पायलट सिग्नल मिस कर देता है, लेकिन यह सिस्टम को तब ही प्रभावी किया जा सकता है, जब दोनों ट्रेनों में कवच सिस्टम इंस्टॉल हो।

कवच सिस्टम इंस्टॉल | Syed Dabeer Hussain - RE

खराब मौसम या कोहरे के समय यह सिस्टम लोको पायलट को सही तरीके से गाइड करता है। इसमें High level radio communication technology का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे ट्रेन चालक आपस में communication करके, ट्रेनों की सही location जान सकते हैं।

लोको पायलट को करेगा गाइड | Syed Dabeer Hussain - RE

भारतीय रेलवे ने यह सिस्टम साल 2022 में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Zero Accidents के टारगेट को हासिल करने के मकसद से indigenous कवच सिस्टम के बारे में जानकारी दी थी।

Zero Accidents का टारगेट | Syed Dabeer Hussain - RE

भारत में लंबे समय से बन रहा यह सिस्टम रेल हादसों रोकने में काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। 2022 में इसकी सफल टेस्टिंग के बाद, इसके installation का प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

सफल टेस्टिंग | Syed Dabeer Hussain - RE

इतना प्रभावी सिस्टम होने के बाद भी पिछले 5 महीने में 3 बड़े रेल हादसे इसलिए हुए हैं क्योंकि, यह सीसीटेम अभी तक कुछ ही ट्रेनों में इंसटाल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है जब सभी ट्रेनों में ये सिस्टम इंसटाल हो जाएगा तो ट्रेन हादसों पर अपने आप लगाम लग जाएगा।

पिछले रेल हादसे कैसे | Syed Dabeer Hussain - RE

इन एयरलाइंस की घरेलू उड़ानों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

इन एयरलाइंस की घरेलू उड़ानों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी | Mohammad Asim - RE