इस तरह पता करें आपकी दोस्ती सही इंसान से या गलत

Kavita Singh Rathore

अगर आपका दोस्‍त सिर्फ मतलब के समय आपसे बात करता है तो समझ जाएं की वो आपका सच्चा दोस्त नहीं हो सकता। ऐसे लोग तभी बात करते हैं, जब उन्‍हें आपकी जरूरत होती है।

बातचीत में कमी आना | Syed Dabeer Hussain - RE

जब आपका दोस्त आपके साथ हो तो अच्‍छी फीलिंग अपने आप आने लगती हैं, लेकिन यदि आपको आपके दोस्त की मौजूदगी अच्छी नहीं लग रही है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि, यह दोस्ती सही इंसान से नहीं है। ऐसे लोगों के साथ आप खुश होने के बजाय थका हुआ सा महसूस होता हैं।

अच्‍छी फीलिंग न आना | Syed Dabeer Hussain - RE

अगर अपका दोस्त आपसे ही हर चीज मे कॉम्पीटीशन करने लगे और आपकी खुशी और आपकी सफलता का आनंद लेने के बजाय, आपकी उपलब्धियों से जलने लगे तो समझ जाएं वह कभी आपका दोस्त नहीं हो सकता।

कॉम्पीटीशन महसूस करना | Syed Dabeer Hussain - RE

लेना और देना सच्‍ची दोस्‍ती की निशानी है, लेकिन आपका दोस्‍त आपसे सिर्फ लेता ही जा रहा है और कुछ देता नहीं है। ऐसे में समझ जाइए वो दोस्त सही नहीं है। उसने आपको सिर्फ अपनी सुविधा के लिए रखा हुआ है।

शेयरिंग न करना | Syed Dabeer Hussain - RE

अच्‍छे और सच्‍चे दोस्‍त आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं और आपके हारने पर आपको हौंसला देते हैं, लेकिन यहीं आपका दोस्त हमेशा निगेटिव बात करता है। सकारात्मक बातों के बजाय हमेशा आपको डीमोटिवेट ही करता है, तो यह दोस्त सच्‍चा हो ही नहीं सकता।

डीमोटिवेट करना | Syed Dabeer Hussain - RE

अगर आप अपने दोस्त के साथ होते हुए भी उसका साथ महसूस नहीं कर रहे हैं और आपको ऐसा लगता है कि, उसका ध्यान आपपर है ही नहीं तो वह आपका दोस्त नहीं हो सकता

साथ होते हुए भी साथ न होना | Syed Dabeer Hussain - RE

अगर आपके दोस्त की बातों और हरकतों में बदलाव नजर आरहा है तो समय रहते समझ जाएं कि, वह आपके लिए सही नहीं है।

बातों और हरकतों में बदलाव

iphone15 की कीमत