इन सरल स्टेप्स को फॉलो कर आप कर सकते हैं WhatsApp से किसी को भी भुगतान

Kavita Singh Rathore

WhatsApp से भुगतान की सेवा काफी समय से शुरू हो चुकी है, लेकिन हम में से कुछ लोग अब भी इसका तरीका नहीं जानते। तो चलिए हम आपको आसान स्टेप्स में बताएं कैसे करें WhatsApp से भुगतान।

WhatsApp से भुगतान | Zeeshan Mohd - RE

WhatsApp द्वारा किसी यूजर को पेमेंट करने के लिए उसके चैट को ओपन करना होगा। जहां यूजर्स टेक्स्ट टाइप करते हैं वहीं, दाईं ओर पेमेंट आइकन होगा। WhatsApp के पेमेंट ऑप्शन को टैप करें।

टैप करें पेमेंट ऑप्शन | Zeeshan Mohd - RE

आपको नया बैंक अकाउंट जोड़ने की जरूरत पड़ेगी। नया अकाउंट जोड़ने के लिए एड न्यू अकाउंट पर टैप करे और अपने बैंक का चुनाव करें। आपको कई नियम और शर्तों का पालन करना पड़ेगा।

जोड़े बैंक अकाउंट | Zeeshan Mohd - RE

अब आपके पास SMS वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको 4 नंबर का पिन डालना होगा। इसके जरिए आप अपने UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट को वेरिफाई कर लेंगे।

SMS वेरिफिकेशन | Zeeshan Mohd - RE

आप अपना बैंक अकाउंट चुनकर WhatsApp पेमेंट फीचर को इनेबल कर सकेंगे। आप अपने WhatsApp पेमेंट से अपने अलग अलग बैंक अकाउंट से भुगतान कर सकते हैं।

फीचर इनेबल | Zeeshan Mohd - RE

यदि आपके WhatsApp पर रजिस्टर्ड नंबर से कई बैंक अकाउंट लिंक हैं तो आपके बैंक से एक SMS मिलेगा। जिसमें UPI अकाउंट के सेटअप का कंफर्मेशन मिलेगा। इसे कंफर्म कर आप किसी को भी पेमेंट कर सकते है।

कंफर्मेशन एंड पेमेंट | Zeeshan Mohd - RE