इन तरीकों से करें पार्टनर से आ रही दूरियों की पहचान, यह संकेत आपको कर सकते हैं आपके पार्टनर से अलग

Kavita Singh Rathore

कई बार ऐसा होता है कि, पार्टनर आपने रिलेशनशिप में खुश नहीं होते, लेकिन वह बोल नहीं पातें हैं। किसी के मन आप उनकी हरकतों पर ध्यान दे सकते हैं। अगर वह ऐसा कुछ कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि, अब आपके बीच दूरियां आचुकी हैं।

इन 5 तरीकों पता चल जाएगी रिश्तों की सच्चाई | Zeeshan - RE

रिश्‍तें खट्टी मीठी हर तरह की बातों से चलते हैं। यदि दोनों में से किसी एक पार्टनर का व्‍यवहार अपने पार्टनर के प्रति बदलने लगता है। यानि आपके पार्टनर के बातचीत के तरीके में बदलाव नजर आरहा हो तो आपके साथी आपके पार्टनर रिश्‍ते से संतुष्‍ट नहीं है। ऐसे में आपको पार्टनर से बात करना चाहिए।

बातचीत में बदलाव | Zeeshan - RE

यदि आपके पार्टनर सिर्फ आपकी बात को टालने के लिए बात-बात पर बहाने बनाने लगे हैं, तो वह आपसे नाखुश है। ऐसे में समस्या को जानने की कोशिश करें और अपने रिलेशनशिप को कैसे सही किया जाए, उसपर विचार करें।

बहाने बनाना | Zeeshan - RE

किसी भी कपल्‍स के लिए अपना पार्टनर ही पहली प्रायोरिटी होता है। यदि वह ज्‍यादा से ज्‍यादा समय एक साथ बिताने की जगह बातचीत भी कम करने लगे हैं। यह इशारा है कि, आपके साथी आपसे खुश नहीं है और अब आप उनकी पहली प्रायोरिटी नहीं रहे।

पहली प्रायोरिटी | Zeeshan - RE

अगर इन दिनों आपके साथी को अपके साथ से ज्यादा अपने दोस्‍ताें का साथ पसंद आरहा है या आपके सामने होते हुए भी वह फोन और मैसेज करने में व्‍यस्‍त है। तो यह संकेत हो सकता है कि, आपका पार्टनर आपके साथ रिश्ते में किसी बात से नाखुश है।

दोस्‍ताें का साथ है पसंद | Zeeshan - RE

कपल्‍स एक दूसरे से ज्‍यादा से ज्‍यादा बात करना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से काफी बात करने की कोशिश कर रहे हैं और वह आपको सही से उत्तर नहीं दे रहे हैं। या आपको यह बातचीत एक तरफा लग रही है। तो समय है अब खुलकर बात की जाए।

एक तरफा बातचीत | Zeeshan - RE