अगर आती है ज्यादा नींद तो अपनाएं ये टिप्स

Kavita Singh Rathore

रोजाना करें एक्सरसाइज या योग

हर दिन सुबह उठकर एक्सरसाइज या योग करना आपको दिनभर तरो-ताजा और फ्रेश रखेगा। इस तरह आप दिन भर नींद और आलस से बच सकेंगे।

रोजाना करें एक्सरसाइज या योग | Zeeshan Mohd

खाएं सिर्फ हेल्दी फूड

फास्टफूड पचने में काफी समय लेता है। इसलिए, इसका सेवन करने से दिनभर आलस और नींद आती है। इनसे बचते हुए आप सिर्फ हेल्दी फूड खाएं और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

खाएं सिर्फ हेल्दी फूड | Zeeshan Mohd

टहलने से होगा लाभ

यदि आप खाना खाकर बैठे रहते हैं तो इससे भी नींद आती है। इसलिए खाना खाकर लगभग 20-25 मिनट टहलने से लाभ होगा।

टहलने से होगा लाभ | Zeeshan Mohd

दिन में नींद (नैपिंग) से बचें

नैपिंग (झपकी) यानि दोपहर में छोटी नींद लेना हमारी रात की नींद पर असर डालता है। यह रात की नींद को पूरी तरह खराब कर आपको दिनभर के लिए आलसी बना देता है।

दिन में नींद (नैपिंग) से बचें | Zeeshan Mohd