रेलवे कर रही देश में हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी

Kavita Singh Rathore

भारतीय रेलवे देश के 8 मार्गों पर 35 हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है। रेलवे ने इन ट्रेनों के निर्माण के लिए लगने वाली अनुमान‍ित लागत का प्रस्‍ताव भी पेश कर दिया है।

कितनी ट्रेने चलेंगी ? | Zeeshan - RE

रेलवे ने लगभग 80 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन की अनुमान‍ित लागत से 35 हाइड्रोजन ट्रेनें संचाल‍ित करने का प्रस्‍ताव द‍िया है। ग्राउंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर एक रूट तैयार करने में 70 करोड़ रुपये का खर्च होने की उम्‍मीद है।

हाइड्रोजन ट्रेन की लागत | Zeeshan - RE

देश की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन आने वाले समय में जींद-सोनीपत सेक्‍शन पर संचालित होने वाली है। इसमें 10 कोच होने की खबर सामने आई है।

Zeeshan - RE | Zeeshan - RE

हाइड्रोजन ट्रेन से धुआं नहीं निकलता। इसलिए इससे वायु प्रदूषण का स्‍तर कम हो जाता है।

हाइड्रोजन ट्रेन की व‍िशेषता | Zeeshan - RE

जर्मनी में पहली हाइड्रोजन ट्रेन दो कोच से शुरू हुई थी। जो सफल रही। इसी की तर्ज पर एनी कई देशों में भी हाइड्रोजन ट्रेन चलने लगी।

पहली हाइड्रोजन ट्रेन | Zeeshan - RE

लोकसभा में पेश हुई रिपोर्ट के अनुसार, पहले प्रोटोटाइप का फील्ड परीक्षण जून 2024 से शुरू होने वाला है। रोलिंग स्टॉक प्रोग्राम 2023-24 के तहत आठ हेर‍िटेज रूट पर 35 ट्रेन सेट के ल‍िए मंजूरी दी गई है।

प्रोटोटाइप का फील्ड परीक्षण | Zeeshan - RE

वर्मातमान में माथेरान हिल रेलवे, दार्जिलिंग हिमालय रेलवे, कालका शिमला रेलवे, कांगड़ा घाटी, बिलमोरा वाघई, पातालपानी कालाकुंड, नीलगिरि पर्वतीय रेलवे, मारवाड़-गोरम घाट इन जगहों पर हाइड्रोजन ट्रेन चलती है।

देश में कहां-कहां चल रही हाइड्रोजन ट्रेन | Zeeshan - RE