आप बच्चों को साथ ही ये भी बताएं कि, वह इस पॉकेट मनी का क्या इस्तेमाल करें। वह इसका इस्तेमाल खिलौने खरीदने, भाई बहिन या परिवार वालों को गिफ्ट देने, कुछ अच्छा खाने-पिने या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने में कर सकते हैं। इसके अलावा भी उनका जो खर्चा हो वह उसमे खर्च करें, लेकिन फालतू खर्च न करें।
क्या इस्तेमाल करें | Aayush-RE