बिना ब्रेक के लें इन फिल्मों का आनंद

Kavita Singh Rathore

राजेश खन्ना और नंदा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ में एक भी इंटरवल नहीं है। यह फिल्म मात्र 1 घंटा 41 मिनट की है। फिल्म की पूरी कहानी डिपार्टमेंट ने एक साथ बैठकर हफ्ते भर में लिखकर तैयार कर ली थी और फिल्म की शूटिंग महज 28 दिन में पूरी हो गई थी।

इत्तेफाक़ | Raj Express

फिल्म कनेक्ट मात्र 99 मिनट में पूरी खत्म हो जाती है। इस फिल्म में एक भी ब्रेक नहीं है। यह फिल्म 2022 में तमिल व हिन्दी भाषा में रिलीज हुई थी। ये अश्विन सरवनन द्वारा निर्देशित और विग्नेश शिवन द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म हैं। इस फिल्म में नयनतारा, सत्यराज, अनुपम खेर, और विनय राय ने हैं।

कनेक्ट | Raj Express

धोबी घाट फिल्म की कहानी में जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से आए चार लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं। यह फिल्म बिना ब्रेक के बनकर तैयार हो गई थी। यह फिल्म 95 मिनट की है और इसमें एक भी ब्रेक नहीं है।

धोबी घाट | Raj Express

डेली बेली एक साथ रहने वाले तीन लोगों की कहानी है। ये अजीब ही कहानी है जो 98 मिनट में ख़तम हो जाती है। इस फिल्म में कोई ब्रेक नहीं है।

डेली बेली | Raj Express

फिल्म ट्रैप्ड में कोई इंटरवल न होने के कारण दर्शक पॉपकॉर्न का मजा तो नहीं ले पाए थे। फिल्म को एक अपार्टमेंट में मात्र 20 दिन में शूट किया गया था। यह फिल्म 150 मिनट की है। फिल्म में एक लड़के के अनजाने में खुद को एक इमारत के नए घर में गलती से बंद कर लेने की कहानी है। जहाँ वह बिना पानी, भोजन और बिजली के जीवित रहने के लिए संघर्ष करता है।

ट्रैप्ड | Raj Express

फिल्म की कहानी में कुछ दोस्त जन्मदिन मनाने नौकाविहार पर जाते हैं। यहां पार्टी के दौरान वे तैराकी करते हैं और उनकी जान खतरे में आ जाती है। इस फिल्म में भी कोई ब्रेक नहीं है और फिल्म मात्र 109 मिनट में खत्म हो जाती है।

वॉर्निंग | Raj Express

इस फिल्म में ब्रेक नहीं है और ये मात्र 90 मिनट में खत्म हो जाती है। इस फिल्म में आपको कैटरीना और विजय सेतुपति का शानदार रोल देखने को मिलेगा। यह थ्रिलर फिल्म, हिंदी और तमिल भाषा में बनी है। साथ ही इसे तेलुगु में भी डब किया गया है।

मेरी क्रिसमस | Raj Express

अनौखी 10 बॉलीवुड फ़िल्में

अनौखी 10 बॉलीवुड फ़िल्में | Raj Express