भारत छोड़ चीन जाने के पीछे 'मस्क का मकसद'

Kavita Singh Rathore

टेस्ला मालिक एलन मस्क इन दिनों चीन दौरे पर हैं। इस दौरान कई समझौते होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है मास्क का मुख्य उद्देश्य चीन में टेस्ला कारों के ऑटो ड्राइविंग मोड को सक्षम बनाना है।

मस्क का चीन दौरा | Kavita Singh Rathore - RE

एलन मस्क का मकसद चीन में फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) को सक्षम बनाने के साथ ही अपनी एल्गोरिदम का प्रशिक्षण करने के लिए देश से जुटाए डेटा को विदेश ट्रांसफर कराना भी हैं। जिससे एल्गोरिदम ट्रेनिंग के साथ तैयार की जा सके।

मस्क का मकसद | Kavita Singh Rathore - RE

अमेरिका में फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) मोड चल रही है, लेकिन इसे अब तक चीन में नहीं लाया जा सका है। मास्क की चीनी प्रीमियर ली कियांग के साथ होने वाली बैठक में FSD को सक्षम करने पर चर्चा हो सकती हैं। वहीं, चर्चा में FSD सॉफ्टवेयर के रोलआउट और विदेश में डेटा ट्रांसफर पर भी बात होगी।

FSD पर चर्चा | Kavita Singh Rathore - RE

अमेरिका से सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, Tesla के ऑटोनॉमस ड्राइविंग मोड के चलते 13 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन हादसों में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।

अमेरिका की रिपोर्ट | Kavita Singh Rathore - RE

मस्क ने एक बयान में कहा था कि, चीन के साथ सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। इस साथ से दोनों देशों के लिए "बेहतर परिणाम" होंगे। साथ ही टेस्ला की सेल्‍फ ड्राइव‍िंग कार के लिए चीन को जरूरी सॉफ्टवेयर FSD जल्द ही म‍िलेगा।

मस्क का बयान | Kavita Singh Rathore - RE

अमेरिकी इलेक्ट्रिक विकल कंपनी Tesla चार साल पहले सेल्‍फ ड्राइव‍िंग कारों के ल‍िए फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर बना चुकी है, लेकिन यह अब तक चीन में लॉन्च नहीं किया गया है। जबकि चीन में इसकी मांग काफी हो रही है।

सॉफ्टवेयर लॉन्च | Kavita Singh Rathore - RE

एलन मस्‍क 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे, और यहाँ उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी थी, लेकिन उन्होंने व्‍यस्‍तता बताते हुए यह दौरा टाल दिया और चीन चले गए।

मस्क का भारत दौरा | Kavita Singh Rathore - RE

प्लास्टिक सर्जरी के बाद ऐसी दिखती हैं ये एक्ट्रेस

प्लास्टिक सर्जरी के बाद ऐसी दिखती हैं ये एक्ट्रेस | Raj Express