अमेरिका में फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) मोड चल रही है, लेकिन इसे अब तक चीन में नहीं लाया जा सका है। मास्क की चीनी प्रीमियर ली कियांग के साथ होने वाली बैठक में FSD को सक्षम करने पर चर्चा हो सकती हैं। वहीं, चर्चा में FSD सॉफ्टवेयर के रोलआउट और विदेश में डेटा ट्रांसफर पर भी बात होगी।
FSD पर चर्चा | Kavita Singh Rathore - RE