Himanshu Singh
केरल में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है। ये मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में है। इस मंदिर को खजाने में हीरे, सोने के गहने और सोने की मूर्तियां शामिल हैं। मंदिर की कुल 20 अरब डॉलर की संपत्ति है।
देश के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है। माना जाता है कि मंदिर के पास नौ टन सोने का भंडार है और विभिन्न बैंकों में फिक्स डिपॉजिट में 14,000 करोड़ रुपये जमा हैं।
इस सूची में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साई बाबा मंदिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी और डॉलर और पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में बड़ी मात्रा में धन के साथ-साथ लगभग 1,800 करोड़ रुपये जमा हैं।
वैष्णो देवी मंदिर को हर साल 500 करोड़ रुपये की आय होती है जो इसे देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक बनाती है। देश और दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं।
मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से कोट किया गया है, जिसे कोलकाता के एक व्यापारी ने दान किया था। रेकॉर्ड के अनुसार, मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये की आय होती है।
मीनाक्षी मन्दिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपये की है। इस मंदिर परिसर में करीब 33,000 मूर्तियां हैं। मुख्य मूर्ति देवी मीनाक्षी की है जो भगवान सुंदरेश्वर (भगवान शिव) की पत्नी हैं। मंदिर में दो गोल्डन कार्ट हैं जो इसकी भव्यता में चार चांद लगाते हैं।
जगन्नाथ मंदिर पुरी भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है । मंदिर में 100 किलो से अधिक सोने और चांदी के सामान हैं। । कहा जाता है कि मंदिर को यूरोप के एक भक्त से 1.72 करोड़ रुपये दान में मिले थे। इस मंदिर की कुल संपत्ति की आधिकारिक जानकारी नहीं है ।
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर देश के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। इस मंदिर में सालाना 4 से 5 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है जो इसे देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक बनाता है। मंदिर के 3 गुंबदों में से 2 में सोने की परत चढ़ी हुई है
सोमनाथ मंदिर गुजरात हमेशा देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक रहा है। यही वजह है कि महमूद गजनी ने इसे 17 बार लूटा गया था। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। सोमनाथ में हर साल करोड़ों को चढ़ावा आता है।
दिल्ली में 100 एकड़ जमीन पर बने स्वामीनारायण मंदिर को अक्षरधाम मंदिर भी कहा जाता है। दुनिया के सबसे विशाल हिंदू मंदिर के तौर पर इसका नाम गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति सोने की बनी है।
सबरीमला मंदिर देश के अमीर मंदिरों की सूची में शामिल है। हर साल करीब 10 करोड़ श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। इस मंदिर को करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई होती है।
जानिए सबसे छोटे जिलों के बारे में