इन मंदिरों में है खजाना

Himanshu Singh

केरल में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है। ये मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में है। इस मंदिर को खजाने में हीरे, सोने के गहने और सोने की मूर्तियां शामिल हैं। मंदिर की कुल 20 अरब डॉलर की संपत्ति है।

पद्मनाभ स्वामी मंदिर | Zeeshan Mohd

देश के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है। माना जाता है कि मंदिर के पास नौ टन सोने का भंडार है और विभिन्न बैंकों में फिक्स डिपॉजिट में 14,000 करोड़ रुपये जमा हैं।

तिरुपति बालाजी मंदिर | Zeeshan Mohd

इस सूची में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साई बाबा मंदिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी और डॉलर और पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में बड़ी मात्रा में धन के साथ-साथ लगभग 1,800 करोड़ रुपये जमा हैं।

साई बाबा मंदिर शिरडी | Zeeshan Mohd

वैष्णो देवी मंदिर को हर साल 500 करोड़ रुपये की आय होती है जो इसे देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक बनाती है। देश और दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं।

वैष्णो देवी मंदिर | Zeeshan Mohd

मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर को 3.7 किलोग्राम सोने से कोट किया गया है, जिसे कोलकाता के एक व्यापारी ने दान किया था। रेकॉर्ड के अनुसार, मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये की आय होती है।

सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई | Zeeshan Mohd

मीनाक्षी मन्दिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपये की है। इस मंदिर परिसर में करीब 33,000 मूर्तियां हैं। मुख्य मूर्ति देवी मीनाक्षी की है जो भगवान सुंदरेश्वर (भगवान शिव) की पत्नी हैं। मंदिर में दो गोल्डन कार्ट हैं जो इसकी भव्यता में चार चांद लगाते हैं।

मीनाक्षी मन्दिर | Zeeshan Mohd

जगन्नाथ मंदिर पुरी भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है । मंदिर में 100 किलो से अधिक सोने और चांदी के सामान हैं। । कहा जाता है कि मंदिर को यूरोप के एक भक्त से 1.72 करोड़ रुपये दान में मिले थे। इस मंदिर की कुल संपत्ति की आधिकारिक जानकारी नहीं है ।

जगन्नाथ मंदिर पुरी | Zeeshan Mohd

वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर देश के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। इस मंदिर में सालाना 4 से 5 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है जो इसे देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक बनाता है। मंदिर के 3 गुंबदों में से 2 में सोने की परत चढ़ी हुई है

काशी विश्वनाथ मंदिर | Zeeshan Mohd

सोमनाथ मंदिर गुजरात हमेशा देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक रहा है। यही वजह है कि महमूद गजनी ने इसे 17 बार लूटा गया था। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। सोमनाथ में हर साल करोड़ों को चढ़ावा आता है।

सोमनाथ मंदिर गुजरात | Zeeshan Mohd

दिल्ली में 100 एकड़ जमीन पर बने स्वामीनारायण मंदिर को अक्षरधाम मंदिर भी कहा जाता है। दुनिया के सबसे विशाल हिंदू मंदिर के तौर पर इसका नाम गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। मंदिर में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति सोने की बनी है।

अक्षरधाम मंदिर दिल्ली | Zeeshan Mohd

सबरीमला मंदिर देश के अमीर मंदिरों की सूची में शामिल है। हर साल करीब 10 करोड़ श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। इस मंदिर को करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई होती है।

सबरीमला मंदिर | Zeeshan Mohd

जानिए सबसे छोटे जिलों के बारे में

जानिए भारत की सबसे लम्बी दीवार के बारे में | Zeeshan Mohd
क्लिक कीजिए