चेहरे के लिए नहीं हैं ये सामग्रियां

Shreya N

कई लोग चेहरे के लिए अलग से फेसवॉश नहीं रखते। वे नहाने की साबुन से ही चेहरा साफ करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो तुरंत रूक जाए। नहाने की साबुन का पीएच चेहरे के पीएच के अनुकूल नहीं होता। इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे में रुखापन आता है।

नहाने की साबुन | Zeeshan Mohd - RE

पेट्रोलियम जेली का उपयोग भी चेहरे पर नहीं करना चाहिए। ठंड के दिनों में लोग अक्सर इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर लेते हैं। तेलीय त्वचा वाले अगर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके मुंहासें और अधिक बढ़ सकते हैं।

पेट्रोलियम जेली | Zeeshan Mohd - RE

कई लोग पींपल ठीक करने टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। यह तरीका पींपल ठीक करने बिलकुल उपयुक्त नहीं है। टूथपेस्ट के इस्तेमाल से त्वचा जल भी सकती है। इसमें मौजूद रसायन चेहरे की त्वचा को बहुत हानि पहुंचाते हैं।

टूथपेस्ट | Zeeshan Mohd - RE

कई लोग ऐल्कोहॉल को भी चेहरे पर इस्तेमाल करना एक हैक मानते हैं, पर ऐल्कोहॉल त्वचा के लिए बना पदार्थ नहीं है। इससे त्वचा रूखी हो सकती है और कई तरह की स्किन प्रोब्लम हो सकती है।

ऐल्कोहॉल | Zeeshan Mohd - RE

त्वचा की परत, शरीर की बाकी परतों से काफी पतली होती है। ऐसे में इस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चेहरे की त्वचा के लिए हानिकारक होता है। इसलिए चेहरे के लिए, चेहरे के मॉइस्चराइज़र का ही प्रयोग करें।

बॉडी लोशन | Zeeshan Mohd - RE

नींबू में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट के कारण, बहुत से लोग पिगमेंटेशन दूर करने चेहरे पर सीधे इसका इस्तेमाल करते हैं। नींबू का पीएच एसिडिक होता है, इसलिए त्वचा पर इसका सीधा इस्तेमाल करना त्वचा को रूखा व बेजान बना सकता है।

नींबू | Zeeshan Mohd - RE

कुछ लोग दालचीनी और ऐसे अन्य मसालों का उपयोग भी त्वचा पर करते हैं। इनसे त्वचा में जलन हो सकती है। वहीं यह त्वचा के लिए बने भी नहीं हैं। इसलिए दालचीनी व अन्य मसालों का उपयोग त्वचा पर बिलकुल ना करें।

दालचीनी | Zeeshan Mohd - RE

कई लोग चेहरे पर बेकिंग सोडा या बेकिंग सोडा मास्क का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। इसके इस्तेमाल से त्वचा की सुरक्षा परत क्षतिग्रस्त होती है। इससे त्वचा संवेदनशील हो जाती है और धूप में जल्दी टैन होने लगती है।

बेकिंग सोडा | Zeeshan Mohd - RE

ठंड में त्वचा का ऐसे रखें ख्याल

जाड़े में स्कीन का ध्यान रखना भी है ज़रूरी | Mohmmad Asim - RE