इनके पास है विश्व कप का सबसे ज्यादा अनुभव

Shreya N

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने 5 विश्व कप में कुल 46 मैच खेले हैं। इनमें बतौर कप्तान अपनी टीम को लगातार दो विश्व कप ट्रॉफियां भी जिताई है। ऐसा करने वाले वे इकलौते खिलाड़ी है।

रिकी पोंटिंग | Mohammad Asim - RE

विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने विश्व कप में पोंटिंग से सिर्फ एक मैच कम खेला है। हालांकि 6 विश्व कप सीज़न खेलने के बाद वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

सचिन तेंदुलकर | Mohammad Asim - RE

इस श्रेणी में अगला नाम श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने का आता है। उन्होंने विश्व कप के कुल 5 सीज़न में 40 मैच खेले हैं। इन 40 मैचों में उन्होंने 35.48 की औसत से कुल 1100 रन बनाए हैं।

महेला जयवर्धने | Mohammad Asim - RE

श्रीलंका के प्रसिद्ध स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी जयवर्धने के बराबर 40 मैच खेले हैं। इन मैचों में 68 विकेट के साथ, वे विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं।

मुथैया मुरलीधरन | Mohammad Asim - RE

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्राथ ने विश्व कप में कुल 39 मैच खेले हैं। 1996 से 2007 तक खेले गए इन मैचों में उन्होंने कुल 71 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी टीम दो विश्व कप भी जीत चुकी है।

ग्लेन मैक्ग्राथ | Mohammad Asim - RE

श्रीलंकाई ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने विश्व कप में कुल 38 मैच खेले हैं। 1992 विश्व कप से लेकर 2007 के विश्व कप तक खेले गए इन मैचों में उन्होंने कुल 1165 रन बनाएं और 27 विकेट भी लिए। इस दौरान 1996 विश्व कप में उनकी टीम विजयी भी रही।

सनथ जयसूर्या | Mohammad Asim - RE

पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर वसीम अकरम ने भी विश्व कप में कुल 38 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने अपनी टीम को कई बड़े मैच जीताए हैं। 1987 से 2003 के विश्व कप तक उन्होंने कुल 55 विकेट लेने के साथ 426 रन भी बनाएं हैं।

वसीम अकरम | Mohammad Asim - RE

इस श्रेणी में श्रीलंका के एक और खिलाड़ी कुमार संगाकारा का नाम भी आता है। उन्होंने विश्व कप मुकाबलों में कुल 37 मैच खेले हैं। इन मैचों में 56.74 की औसत से उन्होंने कुल 1532 रन बनाए हैं।

कुमार संगाकारा | Mohammad Asim - RE

इस श्रेणी में अगला नाम दक्षिण आफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस का आता है। कैलिस ने भी विश्व कप में अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने विश्व कप के अपने 36 मैचों में 1148 रन बनाए और 21 विकेट लिए हैं।

जैक कैलिस | Mohammad Asim - RE

विश्व कप के हैट्रिक टैकर्स

इन धुरंधरों ने बनाई क्रिकेट वर्ल्ड कप में हैट्रिक्स | Syed Dabeer Hussain - RE
क्लिक करें