इन धुरंधरों ने बनाई क्रिकेट वर्ल्ड कप में हैट्रिक्स

Shreya N

क्रिकेट विश्व कप की पहली हैट्रिक भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा ने बनाई थी। 1987 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के विरुद्ध नागपुर में शर्मा ने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ, और इवन चैटफील्ड को बोल्ड कर यह कारनामा किया था।  

चेतन शर्मा (1987) | Syed Dabeer Hussain - RE

विश्व कप की दूसरी हैट्रिक 12 साल बाद पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने बनाई थी। ज़िम्बाब्वे के लिए वैसे ही 272 रनों का लक्ष्य मुश्किल हो रहा था। मुश्ताक ने तीन गेंदों में उनके आखिरी तीन विकेट लेकर खेल खत्म कर दिया था।

सकलैन मुश्ताक (1999) | Syed Dabeer Hussain - RE

2003 के विश्व कप में श्रीलंका के चामिंडा वास ने मैच की पहली तीन गेंदों में हैट्रिक ले कर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ हुए इस मैच में वास ने हन्नान सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक को मैदान के बाहर पहुंचाया था।

चामिंडा वास (2003) | Syed Dabeer Hussain - RE

2003 के ही विश्व कप में एक और हैट्रिक बनाई ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने..। केन्या के विरुद्ध हुए ग्रुप स्टेज मैच के चौथे ओवर में ब्रेट ली ने पहले तीन विकेट लेकर यह कारनामा किया।

ब्रेट ली (2003) | Syed Dabeer Hussain - RE

लसिथ मलिंगा विश्व कप इतिहास में दो हैट्रिक्स लेने वाले इकलौता खिलाड़ी हैं । मलिंगा ने पहली हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में, तो वहीं दूसरी केन्या के खिलाफ 2011 में बनाई थी। 2007 में दक्षिण अफ्रिका को जीतने के लिए सिर्फ 4 रन बनाने थे और उनके हाथ में 5 विकेट थे, पर मलिंगा ने हैट्रिक लेकर दक्षिण अफ्रिका को जीतने नहीं दिया।

लसिथ मलिंगा (2007, 2011) | Syed Dabeer Hussain - RE

2011 के विश्व कप मे नीदरलैंड के विरुद्ध हैट्रिक लेकर, केमार रोच विश्व कप में वेस्टइंडीज़ की ओर से हैट्रिक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

केमार रोच (2011) | Syed Dabeer Hussain - RE

स्टीवन फिन ने अपनी विश्व कप हैट्रिक चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 2015 में बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया की इनिंग की आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने यह कारनामा किया था।

स्टीवन फिन (2015) | Syed Dabeer Hussain - RE

2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जेपी ड्युमिनी ने श्रीलंका के तीन विकेट लेकर मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया । उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज, नुवान कुलसेकरा और थारिन्दु कौशल के विकेट लिए थे।

जेपी ड्युमिनी (2015) | Syed Dabeer Hussain - RE

विश्व कप के सबसे बड़े अपसेट्स

विश्व कप के प्रेशर का शिकार कैसे हुई ये बड़ी टीमें | Mohmmad Asim - RE