फिर चोकर्स साबित हुई टीम दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में पहुंच कर देखी 5वीं बार 'हार'

Kavita Singh Rathore

अक्सर साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन सेमीफाइनल तक आकर ख़राब ही होता नजर आया है। अब इसका जिम्मेदार या तो मजबूत टीम से सामना होना है या कोई श्रॉप है। क्योंकि, साल 1992 सेलेकर इस साल यानि 2023 तक विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच कर साउथ अफ्रीका ने हार का ही मुँह देखा है। लगातार नॉकआउट में हार की होने के चलते इस टीम का नाम चोकर्स पड़ गया है।

कभी नहीं खेला विश्व कप फाइनल | Asim - RE

दक्षिण अफ्रीका की टीम साल 1992 से लेकर अब तक 5 बार सेमीफाइनल तक पहुंची है। शानदार प्रदर्शन और दमदार टीम से सामना होने के कारण हर बार दक्षिण अफ्रीका को हार का ही सामना करना पड़ा है। इसी तरह लगातार हार के कारण वह कभी फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी है।

5 सेमीफाइनल में हुई हार | Asim - RE

साल 1992 में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को रिवाइज्ड टारेट में 19 रनों से हरा दिया था।

vs इंग्लैंड (1992) | Asim - RE

साल 1999 के वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का मैच ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। यह पहला मौका था जब साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकता था, क्योंकि, दोनों के बीच यह मैच टाई हो गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में आगे होने के कारण फाइनल में पहुंच गई थी।

vs ऑस्ट्रेलिया (1999) | Asim - RE

साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका का सेमी फ़ाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। तब भी लगातार जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुंच थी। इस बार फिर से उसका सामना कर ऑस्ट्रेलिया से हुआ और फिर से दक्षिण अफ्रीकी टीम का विश्व विजयी बनने का सपना टूट गया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में केवल 150 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट रहते चेज कर लिया।

vs ऑस्ट्रेलिया (2007) | Asim - RE

साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के मैच में भी में दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच कर न्यूज़ीलैंड से हार गई थी। इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आखिरी गेंद तक मुकाबला किया, पर यहां भी उसे निराश ही होना पड़ा। इस प्रकार उसने फाइनल में जाने का मौका फिर गंवा दिया।

vs न्यूजीलैंड (2015) | Asim - RE

इस साल यानि 2023 के वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए तक पहुंच कर एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने दम तोड़ दिया और हार का मुँह देख कर लौट गई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल का श्राप है।

vs ऑस्ट्रेलिया (2023) | Asim - RE

सुब्रत राय और सहारा ग्रुप से जुड़ी कुछ अहम बातें

सुब्रत राय और सहारा ग्रुप से जुड़ी कुछ अहम बातें | मोहम्मद असीम - RE