सुअर सुनकर शायद आपको अच्छा न लगे क्योंकि, इसकी गिनती गंदे जानवरों में होती है, लेकिन अगर कोई आपसे कहे मेरा घर ही सुअर में हैं तो, शायद आपको हंसी आ जाएगी। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित एक गांव का नाम सुअर है । रामपुर, मुरादबाद -अमरोहा के पास सूअर नाम का बड़ा रेल्वे स्टेशन हैं।
सुअर रेलवे स्टेशन | Zeeshan - RE