इन लक्षणों से पहचाने, कहीं आपको तो नहीं है 'डिहाइड्रेशन'

Kavita Singh Rathore

'जल ही जीवन है' यह तो सुना ही होगा। जी हां, एक स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति को दिनभर में दो से तीन लीटर पानी पीना चाहिए। गर्मियों में ज्यादा पानी पी कर बॉडी को हाइड्रेट रखा जा सकता है। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की शिकायत होने लगती है।

शरीर रखें हाइड्रेट | Zeeshan Mohd - RE

डिहाइड्रेशन के चलते शरीर में पर्याप्‍त लार नहीं बनती जिससे मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगेंगे और सांसों में दुर्गंध आने लगती है। कई बार मुंह का स्‍वाद ख़राब होना, मुंह सूखने जैसी समस्या भी हो सकती है।

सांसों की दुर्गंध | Zeeshan Mohd - RE

त्‍वचा में सूखापान, होठ फटना डिहाइर्डेशन के सबसे आम लक्षणों में से एक है। गर्मियों में पसीना बहुत आता है, लेकिन इसके बाद भी आपकी बॉडी में डिहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है।

ड्राई स्किन | Zeeshan Mohd - RE

मांसपेशियों में ऐंठन आना डिहाइड्रेशन का एक लक्षण है। गर्मियों में शरीर में पानी की कमी से ठंडक कम होकर गर्मी बढ़ जाती है। ऐसे में मांसपेशियों में ऐंठन की संभावना होने लगती है।

मासंपेशियों में ऐंठन | Zeeshan Mohd - RE

गर्मियों में कई बार शरीर को तरल पदार्थ न मिल पाने के कारण भी सिरदर्द या चक्कर आने जैसी समस्या होती है। पानी की कमी से शरीर में फ्लूड की कमी हो जारी है और ब्रेन में ब्‍लड वेसेल्‍स गड़बड़ हो जाता है। ऐसे में सिरदर्द होने लगता है।

सिरदर्द या चक्कर आना | Zeeshan Mohd - RE

पेशाब (यूरिन) का रंग बदलना या डार्क पीली पेशाब होना भी डिहाइड्रेशन के संकेत है। ऐसे में आपको शरीर में हो रही पानी की कमी को जल्द पूरा करना चाहिए।

पेशाब का रंग बदलना | Zeeshan Mohd - RE

यदि आपको कब्ज की समस्या है तो यह इशारा शरीर में पानी की कमी की तरफ भी हो सकता है। डिहाइड्रेशन के चलते कब्ज और पाचन संबंधी परेशानियां होती हैं।

कब्ज | Zeeshan Mohd - RE