gurjeet kaur
"किलाउआ" हवाई द्वीप का एक Active Volcano है। यह द्वीप होनोलुलु से 200 मील दक्षिण - पूर्व में ओहू नामक द्वीप पर स्थित है। दुनिया के सबसे सक्रीय ज्वालामुखी में से एक किलाउआ आखिरी बार साल 2023 में विस्फोट हुआ था।
यूनेस्को विश्व धरोहर में से एक माउंट एटना यूरोप महाद्वीप के इटली में सिसली द्वीप पर स्थित एक Active Volcano है। माउंट एटना भू-मध्य सागरीय द्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत और दुनिया का सबसे सक्रिय स्ट्रैटोवोलकेनो है।
इटली के सबसे ज्यादा Active Volcano में से एक "स्ट्रॉम्बोली" सिसली के ऊपर लिपरी द्वीप पर स्थित है। इसे भू-मध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ भी कहा जाता है। टायर्रियन सागर के इस छोटे से द्वीप में कई विस्फोट हुए हैं।
"मेरापी पर्वत" एक शंक्वाकार Active Volcano है। यह इंडोनेशिया के जावा द्वीप के केंद्र के पास स्थित है। इस ज्वालामुखी में साल 2023 में भी विस्फोट हुआ था जिसमें 2 हजार फ़ीट तक रेट और राख का गुबार उठा था। इस ज्वालामुखी के विस्फोटों में कई लोगों की जान भी गई है।
"पिटोन डे ला फोरनाइस" ज्वालामुखी 530,000 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह एक ढाल ज्वालामुखी है। सबसे Active Volcano की लिस्ट में इसका नाम भी शामिल है।
"माउंट यासुर" तन्ना द्वीप पर एक सक्रीय ज्वालामुखी है। यह समुद्र तल से 361 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। माउंट यासुर एक टूरिस्ट एट्रैक्शन पॉइंट है। इसके आलावा माउंट यासुर, प्रशांत मसागर के रिंग ऑफ़ फायर का भी हिस्सा है।
स्ट्रेटोज्वालामुखी, सकुराजिमा जापान के सबसे सक्रीय ज्वालामुखी में से एक है। यह जापान के पश्चिमी द्वीप क्यूशू में स्थित है। 8 वीं शताब्दी से इस ज्वालामुखी में विस्फोट हो रहा है।
विश्व के सक्रीय ज्वालामुखी में से एक पोपोकैटेपिटल ज्वालामुखी मैक्सिको में स्थित है। समुद्र से इसकी ऊंचाई 4590 मीटर है।
"फ्यूगो" ज्वालामुखी ग्वाटेमाला से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित सक्रीय ज्वालामुखी है। 6 साल पहले फ्यूगो में हुए विस्फोट में 25 लोगों की जान गई थी और कई लोग घायल हुए थे।
ये हैं भारत के सबसे Longest Bridge