Deeksha Nandini
बासी रोटी को दूध के साथ खाने से हमरे शरीर का टेम्परेचर मेंटेन रहता है। गर्मी के दिनों में इसे खाने से लू नहीं लगाती साथ ही शरीर का तापमान भी संतुलित रहता है।
बहुत अधिक दुबले पतले लोगों को शरीर का वजन बढ़ाने के लिए बासी रोटी खाने की सलाह दी जाती है। बासी रोटी में ताज़ी रोटी की अपेक्षा अधिक पौष्टिक होती है।
शुगर पेसेंट को अक्सर डॉक्टर्स दूध के साथ बासी रोटी नाश्ते में खाने के लिए कहते है। इससे बॉडी में शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा कम होती है जो शुगर के मरीजों के लिए भी अच्छी मानी जाती है।
बासी रोटी फाइबर से भरपूर होती है जो कब्ज की समस्या नहीं होने देती। फाइबर से भरपूर डाइट खाने से पेट भी सही ढंग से साफ़ होता है, जिससे पेट में ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या भी नहीं होती।
नाश्ते में ठंडे दूध के साथ बासी रोटी को अमृतुल्य माना जाता है। इससे शुगर के साथ ब्लड प्रेशर लेवल भी कंट्रोल में रहता है। सब्ज़ियों के बजाय दूध के साथ बासी रोटियां खाना बेहतर है क्योंकि दूध में गुण होते हैं, इसलिए यह लाभ में भी इजाफा करता है।
बासी रोटी बॉडी बनाने वालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। कई फिटनेस सेंटर और जिम ट्रेनर द्वारा वजन बढ़ाने और बॉडी बनाने आये लोगों को रिकमेंड करते है, क्योंकि बासी रोटी में जो बैक्टीरिया होते है वो सेहत बनाने के लिए लाभकारी होते है।
जानिए क्या है वीगन आहार