मौद्रिक नीति की बैठक से जुड़ी कुछ बातें

Kavita Singh Rathore

RBI मौद्रिक नीतियों में बदलाव और मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा के लिए बैठक (MPC - मॉनेटरी पॉलिसी कमेटीकरती है। मौद्रिक नीति की दो या तीन दिवसीय बैठक में आर्थिक हालातों को ध्यान मके रख बदलाव किए जाते हैं। यहां देखें इस बार क्या क्या बदलाव हुए हैं।

मौद्रिक नीति की बैठक | Mohmmad Asim - RE

सभी बैंकों की कमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाथ में होती है और RBI के सभी काम RBI गवर्नर देखता हैं। वर्तमान समय में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। उनके कामों में मौद्रिक नीति समिति की बैठक की अध्यक्षता भी शामिल है। यानी मौद्रिक नीति बैठक की अध्यक्षता शक्तिकांत दास द्वारा की गई।

बैठक की अध्यक्षता | Mohmmad Asim - RE

RBI गवर्नर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देश के सभी आर्थिक मुद्दों, मुद्रास्फीति और अन्य वैश्विक कारकों पर चर्चा की जाती है और देश के हालातों को देखते हुए ही दरों में बदलाव, खुदरा महंगाई के अनुमान जारी और कई बड़े फैसले भी लिए जाते हैं। इस बार यह बैठक 4 अक्टूबर से से शुरू हुई थी। 

बैठक में चर्चा | Mohmmad Asim - RE

RBI की छह सदस्यों द्वारा की जाने वाली इस MPC बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी के मुद्दे पर भी विचार किया जाता है। इस बार भी विचार के बाद फैसला लिया गया है।

RBI के छह सदस्य | Mohmmad Asim - RE

इस बैठक में रेपो रेट को 6.50% पर, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (SDFR) 6.25% पर, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (MSFR) 6.75% पर और बैंक दर 6.75% पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है।

दरों में हुए यह बदलाव | Mohmmad Asim - RE

इस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास दर 6.5%, दूसरी तिमाही में GDP वृद्धि दर 6.5%, तीसरी तिमाही में 6.0%, चौथी तिमाही में 5.7% और वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में GDP वृद्धि दर 6.6% रहने का अनुमान जताया गया है।

दरों के अनुमान | Mohmmad Asim - RE

चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई 5.4%, दूसरी तिमाही में खुदरा महंगाई 6.4%, तीसरी तिमाही में खुदरा महंगाई 5.6%, चौथी तिमाही में खुदरा महंगाई 5.2% और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खुदरा महंगाई 5.2% रहने का अनुमान लगाया गया है।

खुदरा महंगाई का अनुमान | Mohmmad Asim - RE

क्या है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, CRR और SLR ? इसमें क्यों किया जाता है बदलाव ?

क्या है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, CRR और SLR ? | Syed Dabeer Hussain - RE
क्लिक करें