मटके का पानी फायदेमंद

Kavita Singh Rathore

अगर मटका पानी ठंडा करना बंद कर दे तो आप उसको नमक से धोए। आप मटके में पानी डालकर एक चम्मच नमक डालें और पानी को रातभर के लिए भरा रहने दें। साथ ही नमक को हाथ में लेकर मटके को बाहर की तरफ भी धोए इससे इसके छिद्र साफ़ हो जाएंगे और पानी ठंडा होने लगेगा।

नमक का पेस्ट | Raj Express

अगर आप फ्रिज की जगह मटके का पानी पीना पसंद करते हैं। भरते समय मटके के अंदर हाथ ना डालकर हमेशा बाहर से ही धोए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें मटके को कभी साबुन से नहीं धोना चाहिए। आप सिर्फ साफ़ पानी से इसे धोये और इस्तेमाल करें। इसमें पानी ठंडा रहेगा।

बाहर से धोए | Raj Express

यदि मटके का पानी ठंडा नहीं हो रहा है तो आप उसे मिट्टी की प्लेट या बालू पर रखें। जब मटके में से पानी निकलेगा तो वह ठंडक को बनाए रखेगा। जिससे पानी भी ठंडा होगा।

बालू/मिट्टी वाला उपाय | Raj Express

मटका ठंडा करने के उपाय में एक उपाय ये भी है कि, आप मटके पर जूट की बोरी लपेट दें और थोड़ी-थोड़ी देर में उसपर पानी डालें, यदि ये बोरी गीली रहेगी तो मटके का पानी ठंडा होता रहेगा। इससे मटके को बाहर से मिलने वाली हीट का असर नहीं होगा। अगर आपके पास जूट की बोरी नहीं है तो किसी मोटे या ऊनी कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बोरी लपेटे | Raj Express

मटके का पानी ठंडा रखने के लिए उसके रखने की जगह पर भी ध्यान देना जरूरी है। आप मटके को खुली हवा में रखें। साथ ही हर दिन मिट्टी के घड़े में पानी बदले।

रखने की जगह | Raj Express

मटके में फिटकरी का एक बड़ा टुकड़ा डालकर मटके में भरे पानी में ऊपर से ही 30 सेकेंड तक चलाएं। इससे मटके में सोखा पानी ब्लॉक हो जाएगा और पानी में मटके की मिट्टी या गंदगी नहीं आएगी। साथ ही पानी ठंडा होगा।

फिटकरी का उपाय | Raj Express

मटके का पानी आयरन, विटामिन बी और सी से भरपूर होता है। जिससे शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाता मिलता है। साथ ही दिमाग और पाचन तंत्र सही रहता है। मटका नैचुरल फिल्टर का काम करता है।

मटके के पानी के फायदे | Raj Express

मटर दाने है गुणों का खजाना

मटर दाने है गुणों का खजाना | Raj Express