विश्व के सबसे कठिन इम्तिहानों में शामिल यह भारतीय परीक्षाएं

Shreya N

चीन का नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम, जिसे गाओकाओ भी कहते हैं, विश्व का सबसे मुश्किल इम्तिहान है। यह परीक्षा दो से तीन दिन में खत्म होती है। इसकी कुल अवधि 9 घंटों की होती है। इस परीक्षा में अच्छे नंबर आने से चीन के बेस्ट शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश मिलता है।

गाओकाओ, चीन | Syed Dabeer Hussain - RE

आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) विश्व की दूसरी सबसे मुश्किल परीक्षा है। भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई करने के लिए, यह परीक्षा देनी पड़ती है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए, आईआईटी-जेईई की मेन और एडवांस परीक्षा में अच्छे नंबर लाने होते हैं। इसका पासिंग परसेंट सिर्फ 1% माना जाता है।

आईआईटी-जेईई, भारत | Syed Dabeer Hussain - RE

भारत में संघ लोक सेवा आयोग का इम्तिहान भी सबसे कठिन होता है। आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे अफसर बनने के लिए, भारत के ग्रेजुएट युवा, यह इम्तिहान देते हैं। इसकी सफलता दर मात्र 0.1%-0.3% है।

यूपीएससी, भारत | Syed Dabeer Hussain - RE

मेन्सा परीक्षा इंग्लैंड में होती है। यह परीक्षा लोगों का आईक्यू लेवल टेस्ट करने के लिए की जाती है। मेन्सा संगठन में वे ही लोग शामिल हो सकते हैं, जिनका आईक्यू (IQ) 98% से ज्यादा होता है।

मेन्सा, इंग्लैंड | Syed Dabeer Hussain - RE

यूएसए और कनाडा में ज्यादातर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए जीआरई (GRE) परीक्षा होती है। इस परीक्षा में रीजनिंग और विश्लेषणात्मक लेखन कौशल (analytical writing skills) को मापा जाता है। इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे और 45 मिनट होती है, जिसमें कुछ ब्रेक भी दिये जाते हैं।

जीआरई, यूएस/कनाडा | Syed Dabeer Hussain - RE

यूएसए और कनाडा में एक चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) टेस्ट पास करना होता है। यह विश्व के सबसे कठिन इम्तिहानों में से एक है।

सीएफए, यूएस/कनाडा

सीसीआईई परीक्षा, सिस्को द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा नेटवर्किंग पेशेवर, तकनीकी प्रमाणपत्र (technical certificate) प्राप्त करने के लिए देते हैं। 2 घंटे की इस परीक्षा की सफलता दर 26% है।

सीसीआईई, यूएसए | Syed Dabeer Hussain - RE

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की परीक्षा भारत में इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करने के लिए दी जाती है। पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में नौकरी के लिए भी यह परीक्षा कराई जाती है। 2022 में इस परीक्षा के लिए 8,45, 432 छात्रों ने पंजीयन किया था, जिसमें से सिर्फ 1,12, 678 का चयन हुआ था।

गेट, भारत | Syed Dabeer Hussain - RE

वैज्ञानिक है ये भारतीय परंपराएं

बेमतलब नहीं है भारतीय रिवाज | Zeeshan Mohd - RE
क्लिक करें