अनब्रेकेबल है क्रिकेट के यह रिकॉर्ड्स

Shreya N

2006 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी बांग्लादेश के खिलाफ नाइटवॉचमेन के तौर पर उतरे थे। इस मैच में उन्होंने 426 गेंदों में 201 रन बनाए, जोकि आज तक किसी भी नाइटवॉचमेन द्वारा बनाया सबसे बड़ा स्कोर है।

नाइटवॉचमेन का सबसे बड़ा स्कोर | Syed Dabeer Hussain

वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन ने 1957 में इंग्लैंड के विरूद्ध 1957 में 98 ओवर फेंके थे। आज तक कोई खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है।

एक इनिंग में सबसे ज्यादा गेंदे | Syed Dabeer Hussain

वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर फिल सिमंस की पाकिस्तान के खिलाफ 1992 में खेले ODI मुकाबले में 0.30 की औसत थी। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर और 4 विकेट लेकर यह करिश्मा किया था।    

एक दिवसीय मैचों में सबसे कम इकोनॉमी | Syed Dabeer Hussain

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों और 34,000+ रनों का रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनब्रेकेबल लगता है। आज तक कोई खिलाड़ी इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक | Syed Dabeer Hussain

विश्व के सबसे बेहतर स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का 1,347 अंतरराष्ट्रीय विकेट्स का रिकॉर्ड भविष्य में शायद ही कोई गेंदबाज तोड़ पाए। अपने 17 साल के करियर में उन्होंने यह कारनामा किया है।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट | Syed Dabeer Hussain

सर डॉन ब्रेडमेन का 99.94 का औसत टेस्ट क्रिकेट के अब तक के इतिहास का सबसे बेस्ट औसत है। उनके बाद इस श्रेणी में हैरी ब्रुक का नाम आता है जिनकी औसत उनसे काफी कम 62.15 है। इसलिए डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड क्रिकेट में अनब्रेकेबल है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत | Syed Dabeer Hussain

1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक मैच में 20 में से 19 विकेट लिए थे। उन्होंने 68 ओवर में महज 90 रन देकर विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था।

एक टेस्ट में 19 विकेट | Syed Dabeer Hussain

रोहित शर्मा के ODI क्रिकेट में तीन दौहरे शतक का रिकॉर्ड भी क्रिकेट के अनब्रेकेबल रिकॉर्ड्स में से एक ही। इसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना इतना आसान नहीं होगा।

ODI में 3 दौहरे शतक | Syed Dabeer Hussain

क्रिकेट के अतरंगी रिकॉर्ड्स

किसके नाम है क्रिकेट के यह रेयर रिकॉर्ड्स | Zeeshan Mohd - RE
क्लिक करें