यह अजीब मामले पहुंचे कोर्ट

Shreya N

कोर्ट में पहुंचा यह अजीब मामला काफी चर्चित रहा है। इसमें लाल बिहारी नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया था, कि उसे सरकारी फाइलों में मृत घोषित कर दिया है। खुद को जिंदा साबित करने बिहारी ने कोर्ट में अपील की। इस किस्से पर एक फिल्म- ‘कागज़’ भी बन चुकी है। हालांकि समय बर्बाद करने पर कोर्ट ने लाल बिहारी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।  

खुद को जिंदा साबित करने | Mohmmad Asim - RE

केरल में एक औरत गीता ने, अपनी पड़ोसी शशीकला पर उसकी गाय चुराने का आरोप लगाया। यह मामला इतना बढ़ गया कि, कोर्ट को गाय का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश देने पड़े। टेस्ट में वह गाय शशीकला की साबित हुई।

गाय का डीएनए | Mohmmad Asim - RE

2009 में कोर्ट में एक 75 साल के एक डॉक्टर को 50 पैसे की रिश्वत लेने का दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी । यह रिश्वत डॉक्टर ने 24 साल पहले, एक सफाई कर्मी से झुठा मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाने के लिए ली थी। हालांकि इस तरह के केस न्याय व्यवस्था को और अधिक विश्वसनीय भी बनाते हैं।

50 पैसे की रिश्वत के लिए जेल | Mohmmad Asim - RE

एक व्यक्ति ने दिल्ली के एक सिनेमा घर पर इसलिए केस ठोक दिया, क्योंकि उसे मल्टीप्लेक्स में लगी फिल्म- ‘रोकस्टार’ पसंद नहीं आई। कोर्ट ने इस केस को यह कहते हुए डिसमिस कर दिया कि, फिल्म पसंद ना आने पर व्यक्ति बीच में ही उसे छोड़ कर जा सकता था।

फिल्म के कारण 50,000 का मुकदमा | Mohmmad Asim - RE

एक लड़की ने कोर्ट में तलाक के लिए इसलिए अर्जी डाली, क्योंकि उसका मांसाहारी पति उसे जबरदस्ती मांस खिलाता था। लड़की शाकाहारी थी, इसलिए कोर्ट ने लड़की की अर्जी सुनी और उसे तलाक मिल गया।

नॉन-वेज खिलाने पर तलाक | Mohmmad Asim - RE

2021 में, एक आदमी ने रेस्टोरेंट पर 40 पैसे ज्यादा चार्ज करने के लिए कोर्ट में ही केस कर दिया। बेंगलुरु के इस आदमी के खाने का बिल 264.60 रुपये बना था, पर रेस्टोरेंट ने उससे 265 रुपये मांगे। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने उस आदमी पर ही समय बर्बाद करने के चार्ज लगाए और रेस्टोरेंट के मालिक को बतौर मुआवजा 4,000 रुपये देने को कहा।

40 पैसा ज्यादा लेने के लिए केस | Mohmmad Asim - RE

एक मामले में 2019 में राफेल सैमुअल नाम के व्यक्ति ने अपने मां-बाप पर उसे पैदा करने के लिए ही केस कर दिया। उसकी डिमांड थी कि जिंदगी भर के लिए उसे भुगतान दिया जाए, क्योंकि उसका जन्म उसकी मर्जी के खिलाफ हुआ है।

खुद को पैदा करने के लिए | Mohmmad Asim - RE

पिछले साल ही कोर्ट में एक ऐसा मामला आया था, जिसमें एक कपल ने अपने बेटे और बहू पर उन्हें पोता ना देने के लिए केस कर दिया। पोता ना देने की सूरत में, संजीव और साधना प्रसाद ने अपने बेटे-बहू से 5 करोड़ का मुआवजे की मांग की।

पोता ना देने के लिए बेटे बहू पर केस | Mohmmad Asim - RE

विदेशों में प्रचलित हैं ये भारतीय कंपनियां

भारत के बाहर भी प्रचलित है ये ब्रांड्स | Mohmmad Asim - RE
क्लिक करें