किसके नाम है क्रिकेट के यह रेयर रिकॉर्ड्स

shreya nakade

पाकिस्तानी गेंदबाज़ अब्दुर रहमान के नाम 2014 एशिया कप में यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर में उन्होंने लगातार 3 नो बॉल फेंकी, जिनमें से दो को खतरनाक माना गया था। इसके कारण उन्हें आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था। पर इन तीन गेंदों में वे 8 रन खपा चुके थे, जो बिना कोई लीगल बॉल फेंके सबसे ज्यादा रन हैं।

बिना गेंद फेंके सबसे ज्यादा रन | Zeeshan Mohd - RE

2011 में एक टी20 मैच में विराट कोहली ने केविन पीटरसन को अपने टी20 करियर की पहली गेंद फेंकते हुए आउट किया था। ये गेंद वाइड हो गई थी और धोनी ने स्टंपिंग करके पीटरसन को आउट कर दिया था। पर वाइड के कारण गेंद को गिना नहीं गया और विराट के गेंदबाजी स्टैट्स थे- 0.0 ओवर में 1 विकेट। 

बिना एक भी गेंद फेंके टी20 करियर का पहला विकेट | Zeeshan Mohd - RE

पाकिस्तान के राशिद लतीफ को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए गेंद को सीमा के उस पार भी नहीं पहुंचाना पड़ा। उन्होंने बॉल फ्लिक की और वह विकेटकीपर के हेलमेट पर जा लगी। इससे उन्हें 5 रन मिल गए और 1 रन उन्होंने दौड़ कर बनाया।

सबसे छोटा छक्का | Zeeshan Mohd - RE

1932 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रिका के बीच खेला टेस्ट मैच केवल 5 घंटे और 53 मिनट चला था। ऑस्ट्रेलिया खेल के पहले ही दिन 72 रन और एक पारी से यह मैच जीत गई थी।

सबसे छोटा टेस्ट मैच | Zeeshan Mohd - RE

अपने डिफेंस के लिए ‘द वॉल’ कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 53 बार रन आउट हुए हैं, जोकि एक रिकोर्ड है।

सबसे ज्यादा रन आउट | Zeeshan Mohd - RE

1939 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे लंबा टेस्ट मैच खेला गया था। यह मैच 3 मार्च को शुरू हुआ और 14 मार्च तक चलते रहा। उस समय टेस्ट मैचेस 5 दिन के नहीं होते थे, इसलिए यह रिकोर्ड बन पाया।

सबसे लंबा टेस्ट मैच | Zeeshan Mohd - RE

2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर  अकमल 4 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में सुपर ओवर हुआ, जिसमें भी उमर आउट हुए। इसके बाद वे फ्लाइट से बांगलादेश प्रीमियर लीग का मैच खेलने गए, जहां भी वे आउट हो गए।

24 घंटो में 3 बार आउट | Zeeshan Mohd - RE

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद सामी के नाम पर दर्ज है। 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 17 गेंदों का एक ओवर डाला था, जिसमें 7 नो बॉल और 4 वाइड थी।

सबसे बड़ा ओवर | Zeeshan Mohd - RE

इतने प्रकार से बनती है कॉफी

रेस्टोरेंट्स की कॉफी में हमेशा हो जाते है कंफ्युज़, तो जान ले इनके बीच का अंतर | Zeeshan Mohd- RE