पाकिस्तानी गेंदबाज़ अब्दुर रहमान के नाम 2014 एशिया कप में यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर में उन्होंने लगातार 3 नो बॉल फेंकी, जिनमें से दो को खतरनाक माना गया था। इसके कारण उन्हें आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था। पर इन तीन गेंदों में वे 8 रन खपा चुके थे, जो बिना कोई लीगल बॉल फेंके सबसे ज्यादा रन हैं।
बिना गेंद फेंके सबसे ज्यादा रन | Zeeshan Mohd - RE