वैम्पायर फेशियल एक कॉस्मेटिक प्रोसेस है। इसे प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (PRP) फेशियल के नाम से भी जानते हैं। इस फेशियल में व्यक्ति के हाथों शरीर के किसी और हिस्से से प्लेटलेट्स निकालकर उसका प्लाज्मा निकाला जाता है और उससे चेहरे, गले, पेट या शरीर के अन्य हिस्सों में माइक्रोनिडलिंग प्रोसेस से इंजेक्ट कर दिया जाता है।
वैम्पायर फेशियल? | Raj Express