क्या अपने कभी ट्राई किया वैम्पायर फेशियल ?

Kavita Singh Rathore

वैम्पायर फेशियल एक कॉस्मेटिक प्रोसेस है। इसे प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (PRP) फेशियल के नाम से भी जानते हैं। इस फेशियल में व्यक्ति के हाथों शरीर के किसी और हिस्से से प्लेटलेट्स निकालकर उसका प्लाज्मा निकाला जाता है और उससे चेहरे, गले, पेट या शरीर के अन्य हिस्सों में माइक्रोनिडलिंग प्रोसेस से इंजेक्ट कर दिया जाता है।

वैम्पायर फेशियल? | Raj Express

इस फेशियल के बाद 12 घंटों तक आप कोई सनस्क्रीन या मेकअप न लगाएं और 48 से 72 घंटों के बाद आप नॉर्मल दिनों जैसे अपनी पसंद की क्रीम लगा सकते हो। इसके अलावा आपको 10-14 दिनों के लिए अल्कोहल-आधारित टोनर का इस्तेमाल न करें। साथ ही 10 दिनों तक तेज तेज धूप में न जाएं।

फेशियल के बाद क्या करें?

जर्मनी की डॉ. बारबरा स्टर्म ने एक मरीज को अपनी रक्त कोशिकाओं का उपयोग कर उसका उपचार किया था। उन्होंने ये प्रोसेस प्रोटीन का उत्पादन करने के लिए की थी। इस प्रोसेस ने कई एथलीटों और मशहूर हस्तियों का ध्यान आकर्षित किया है। इसके बाद यह क्लिनिक में होने लगी।

उत्पत्ति

वैम्पायर फेशियल पूरा होने के बाद घर जा सकते है। ये प्रोसेस एक घंटे में पूरी हो जाती है। यह फेसियल कराने के बाद चेहरे पर जो रिजल्ट आता है वो 6 से 12 महीने तक रहता हैं। बता दें, इसे करने में एक बार में पीआरपी किट की क्वालिटी पर निर्भर करती है। इसमें एक बार का खर्चा 9000 रुपए से 18000 रुपए तक आ सकता है।

कितने समय के लिए | Raj Express

यदि आपके रक्त के थक्के जमते हैं या रक्तस्राव विकार सहित खून से सम्बंधित कोई भी बीमारी का इतिहास रहा है, तो आपको वैम्पायर फेशियल या पीआरपी ट्रीटमेंट नहीं कराना चाहिए। इसे कराने से पहले एक बाद डॉक्टर की सल्हा जरूर लें।

कौन न करें

वैम्पायर फेशियल के बाद सूजन, खुजली, जलन हो सकती हैं। साथ ही इस फेशियल के चलते चेहरे पर लाल निशान पड़ सकते हैं। बता दें, यह थोड़ी दर्दनाक प्रक्रिया है। इसलिए इसके बाद लापहवाही करना भारी पड़ सकता है। इसके अलावा HIV का खतरा होता है।

नुकसान | Raj Express

बिन बिहाई मां बन बैठी थी ये एक्ट्रेस

बिन बिहाई मां बन बैठी थी ये एक्ट्रेस | Raj Express