20 साल का युवा जिसने SRH को दिलाई जीत

Shreya N

PBKS और SRH के बीच हुए IPL मुकाबले में हैदराबाद की जीत की वजह साबित हुई नीतीश रेड्डी की 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी। इसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। 27 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद रेड्डी की पारी की बदौलत हैदराबाद 182 के स्कोर तक पहुंच पाई।

पंजाब के खिलाफ बनाए 64 रन | Aayush Kochle- RE

मैच में नीतीश रेड्डी के अलावा कोई और खिलाड़ी 25 रनों के स्कोर के पार भी नहीं पहुंच पाया। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा। 40 रन के अंदर, ट्रेविस हेड, ऐडेन मारक्रम और अभिषेक शर्मा के विकेट गिर गए थे।

किसी ने नहीं बनाए 25+ रन | Aayush Kochle- RE

ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी आंध्र प्रदेश की टीम के लिए खेलते हैं। 17 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उन्होंने 566 रन बनाए हैं और 52 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी आए हैं।

आंध्रप्रदेश के लिए खेलते हैं | Aayush Kochle- RE

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के 2017-18 सीजन में उन्होंने 1,237 रन बनाए थे, जोकि इस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 441 रनों की पारी खेली थी। नीतीश ने 1 ट्रिपल सेंचुरी, 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी बनाई थी।

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन | Aayush Kochle- RE

नीतीश रेड्डी के पिता ने उनके करियर में गाइड करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। नौकरी के चलते उनका ट्रांसफर हो रहा था, जिससे वे नीतीश के करियर पर फोकस नहीं कर पाते। इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

पिता ने करियर के लिए छोड़ी नौकरी | Aayush Kochle- RE

2018 के वार्षिक क्रिकेट पुरस्कार समारोह में नीतीश रेड्डी को 'बेस्ट अंडर-16 क्रिकेटर अवॉर्ड' से नवाजा गया था। इस दौरान उनकी मुलाकात विराट कोहली से भी हुई थी।

अंडर-16 बेस्ट क्रिकेटर अवॉर्ड | Aayush Kochle- RE

नीतीश ने अपने करियर की शुरुआत एक ओपनर के तौर पर की थी। पर एक ओपनर बल्लेबाज और ओपनिंग गेंदबाज की भूमिका निभाना शरीर के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में उन्होंने खुद को मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट किया।

ओपनर से बने मिडिल ऑर्डर बैट्समैन | Aayush Kochle- RE

घरेलू क्रिकेट में नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन देखते हुए मिनी ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20 लाख में खरीदा था। इस IPL की 2 इनिंग में वे 78 रन बना चुके हैं।

20 लाख में हैदराबाद ने खरीदा | Aayush Kochle- RE

लोकसभा चुनाव की बड़ी जीतें

लोकसभा चुनाव की बड़ी जीतें | Aayush Kochale -RE