नहीं समझ आ रहा राखी गिफ्ट? तो भाई लोग यहां से लो टिप्स

Kavita Singh Rathore

आप अपनी बहन को स्पा या सेल्फ केयर किट गिफ्केट के तौर पर दें सकते हैं। क्योंकि, लड़कियों को इस तरह की चीजे बहुत पसंद होती हैं। जिसमें खुशबूदार साबुन, फेस मास्क, क्रीम, मेकअप का सामान आदि हो, यदि आप जागरूक हैं तो आप इस किट में सेनेट्री पैड को भी ऐड कर सकते हैं।

सेल्फ केयर किट | Zeeshan - RE

आज के समय में शायद ही कोई लड़की ऐसी होगी जिसे फैशन एक्सेसरीज न पसंद हो, यह एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। आप फैशन एक्सेसरीज में एयरिंग्स, गॉगल, नेकपीस पायल, ट्रेंडी लॉकेट्स या और भी काफी कुछ दे सकते हैं। मार्केट में काफी सारी फैशन एक्सेसरीज उपलब्ध है।

फैशन एक्सेसरीज | Zeeshan - RE

लड़कियां कपड़ों और सेंडल्स के लिए क्रेजी रहतीं हैं। अगर आप उनके लिए ये लेकर जाएँगे तो आप यकीन मानों वह ख़ुशी से झूम उठेंगी। क्योंकि, लड़कियों का हर पार्टी या प्रोग्राम में यही रोना होता है कि, "मेरे पास तो कपडे नहीं हैं।"

कपड़े और सैंडल | Zeeshan - RE

यदि आपकी बहन गेजेट्स की शौकीन हैं तो, आप उसे मोबाईल, ब्लूटूथ स्पीकर, हैडफोन या इस तरह के कई टेक गेजेट्स उन्हें दे सकते हैं।

टेक गेजेट्स | Zeeshan - RE

आज के इस OTT के युग में सब्सक्रिप्शन और मोबाईल में डाटा रिचार्ज से अच्छा तोहफा और क्या ही होगा। आप अपनी भहन को किसी भी OTT प्लेटफ्रॉम का सब्सक्रिप्शन और फोन में कई महीनों का डाटा रिचार्ज कर के देते हैं तो वह काफी खुश हो जाएंगी।

OTT सब्सक्रिप्शन या मोबाईल रिचार्ज | Zeeshan - RE

आजकल काफी गिफ्ट आइटम नाम और फोटो के साथ कटोमाइज़ करवाएं जाते है। आप उनके लिए ऐसा ही कोई आइटम बनवा सकते हैं। जिसमें उनकी फोटो हो या उनका नाम लिखा हो। आप उन्हें कुछ इस तरह के डेकोरेटिव आइटम और चॉकलेट्स भी दे सकते हैं।

कटोमाइज़ गिफ्ट | Zeeshan - RE

यदि आप अपनी बहन को कुछ सच में बहुत ही अच्छा देना चाहते हैं तो आप उनके लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं या गोल्ड खरीद सकते हैं। यह एक बहुत ही शानदार गिफ्ट होगा, जो उसे फ्यूचर में काफी मदद करेगा।

इन्वेस्टमेंट या गोल्ड | Zeeshan - RE

इन्वेस्टमेंट या गोल्डयदि आपकी बहन को अच्छा दिखना और टिपटॉप रहना पसंद हैं और इसके लिए वह समय समय पर पॉर्लर जाती रहती है तो यह गिफ्ट के तौर पर एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। आप उन्हें किसी भी अच्छे पॉर्लर में बुकिंग करके दें, जिससे वह रखबंधन पर टिपटॉप दिख सकें।

पॉर्लर बुकिंग | Zeeshan - RE

अगर आपकी बहन को कॉन्सर्ट अटैंड करना या मूवी देखना पसंद है तो,आप उन्हें उनके फ्रेंड्स ग्रुप सहित टिकिट की बुकिंग करके दे सकते हैं। जिससे वो अपने दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिता पाएगी और उसके लिए आपको धन्यवाद भी देगी।

मूवी और कॉन्सर्ट की टिकिट | Zeeshan - RE

कुछ लड़कियां पढ़ने की शौखिन होती हैं। अगर आपकी बहन उनमें से ही है, तो आप अपनी बहन को नॉवल, कुछ अच्छी किताबें और मैगजीन्स गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं।

किताबें और मैगजीन्स | Zeeshan - RE
अन्य वेब स्टोरीज देखने के लिए