iPhone-17 सीरीज लॉन्च: भारत में कीमत 82900 रुपये से शुरू; Apple ने अब तक का अपना सबसे पतला iPhone Air भी उतारा, जानें खासियत
Tue, 09 Sep, 2025
2 min read
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max नए कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किए गए हैं।
Apple Event 2025 Live Updates: भारत में iPhone-17 सीरीज की कितनी होगी कीमत
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 series के ग्लोबल प्राइज आए सामने
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 Pro के फीचर्स
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max नए कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किए गए हैं। यह एल्युमीनियम बॉडी के साथ मिलकर फोन को ठंडा रखेगा। आईफोन के पिछले मॉडल में हीटिंग की सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई थीं। नई आईफोन-17 सीरीज की बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी। 19 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone Air में क्या है खास
Apple Event 2025 Live Updates: अब तक का सबसे पतला iPhone लॉन्च
एप्पल ने अपने नए iPhone Air को पेश कर दिया है। यह अब तक सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच का ProMotion डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। iPhone Air में A19 Pro प्रोसेसर है। स्लिम बॉडी के बावजूद कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ शानदार होगी।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone-17 में क्या होगा खास
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 में A19 चिपसेट
iPhone 17 में A19 चिपसेट दिया है। यह 3mm पर बना है। इसमें 6 कोर CPU है, जो एप्पल के मुताबिक ज्यादा बेहतर है। वहीं, 5 कोर GPU है। यूजर्स हेवी ग्राफिक्स वाले गेम चला सकेंगे। पिछले मुकाबले से ये काफी तेज होगा।
Apple इस साल 4 नए iPhone लॉन्च कर रहा है। Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा, हर मॉडल खास यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने iPhone 17 को कमाल बताया।
Apple Event 2025 Live Updates: कितनी होगी Apple वॉच की कीमत
Apple Watch Series 11 की भारत में कीमत करीब 25900 रुपये होगी। Apple Watch SE 3 की कीमत 249 डॉलर होगी। वहीं, Apple Watch Series 11 की कीमत 399 डॉलर, जबकि Apple Watch Ultra 3 799 डॉलर की होगी। ये कीमतें ग्लोबल हैं।
Apple Event 2025 Live Updates: Watch Series 11 में हाइपरटेंशन का अलर्ट
एप्पल ने Apple Watch Series 11 लॉन्च कर दी है। इसमें 5G सपोर्ट, लिक्विड ग्लास के साथ नया यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसमें हाइपरटेंशन अलर्ट की सुविधा होगी। साथ ही यह नींद को भी ट्रैक करेगा। यह ब्लड प्रेशर मॉनिटर करेगा, हाइपरटेंशन की स्थिति में अलर्ट देगा।
Apple के मुताबिक, Apple Watch Series 11 में 24 घंटे बैटरी लाइफ मिलेगी। यह कई कलर में उपलब्ध होगी। Apple Watch Series 11 के साथ-साथ Apple Watch SE भी लॉन्च की गई है। इसमें पावरफुल चिपसेट, स्लीप ट्रैकिंग फीचर और 2X फास्ट चार्जिंग होगी।
Apple Event 2025 Live Updates: फिटनेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग
AirPods Pro में हार्ट रेट मॉनिटर फीचर है। वर्कआउट मोड है जो वर्कआउट को ऑटोमैटिकल डिटेक्ट कर लेगा। कंपनी ने AirPods Pro में फिटनेस फीचर भी दिया है। Apple ने इसकी कीमत 249 डॉलर (लगभग 20,700 रुपए) रखी है।
Apple Event 2025 Live Updates: टिम कुक ने नए AirPods Pro के साथ इवेंट की शुरुआत की
एपल ने AirPods Pro 3 में कई फीचर्स दिए हैं। इसमें सबसे बड़ा फीचर लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन है। यानी AirPods म्यूजिक और कॉल के लिए नहीं बल्कि अलग-अलग भाषा को समझने में काम आएंगे। AirPods Pro 3 में 2X नॉइस कैंसलेशन दिया गया है। वहीं, IP57 स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।
Apple Event 2025 Live Updates: बैटरी कैपेसिटी सामने आई
इस बार iPhone 17 सीरीज की बैटरी को लेकर अपडेट आए हैं। हर मॉडल में पावरफुल बैटरी दी जाएगी।
Apple Event 2025 Live Updates: फोल्डबेल आईफोन नहीं आएगा
अगर आप फोल्डेबल iPhone की उम्मीद कर रहे थे, तो थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। Apple इस साल कोई फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं कर रहा है। कंपनी अगले साल पहला फोल्डेबल आईफोन पेश कर सकती है।
Apple Event 2025 Live Updates: 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
कंपनी इस बार अपने नए iPhone 17 Pro और Pro Max में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दे सकती है। इसका फायदा कंटेंट क्रिएटर्स को होगा, जो हाई-क्वालिटी वीडियो शूट करते हैं। नए आईफोन में बेहतर कैमरा सेंसर टेक्नोलॉजी और इमेज स्टेबलाइजेशन भी होगा। जिससे वीडियो ज्यादा स्मूद और प्रोफेशनल दिखेगा।
Apple Event 2025 Live Updates: e-Sim की हो सकती है शुरुआत
Apple ने अमेरिका में आईफोन 14 से e-Sim मॉडल बेचना शुरू कर दिया था। बाकी देशों में फिजिकल SIM का ऑप्शन मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार iPhone 17 Air के साथ कंपनी ग्लोबली e-Sim मॉडल लॉन्च कर सकती है। इससे आईफोन का इंटरनल स्पेस बचेगा।
Apple Event 2025 Live Updates: नया A19 और A19 Pro चिपसेट
एप्पल अपने नए iPhone 17 लाइनअप को A19 सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश करेगा। प्रो मॉडल्स A19 Pro चिप के साथ आएंगे। यह पुराने प्रोसेसर के मुकाबले बेहतर ग्राफिक्स, मशीन लर्निंग और बैटरी एफिशिएंसी देगी। वहीं, वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और हेवी टास्क स्मूद तरीके से चलेंगे।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 Pro के अपग्रेड्स
iPhone 17 Pro में चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा। हेवी गेमिंग में परफॉर्मेंस बेहतर मिलेगी। साथ ही आईफोन में एक नया एज-टू-एज कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस बार प्रो मॉडल्स में कैमरा अपग्रेड की चर्चा है। लीक्स के मुताबिक, 48MP टेलीफोटो लेंस के साथ 48MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। साथ ही नया ऑप्टिकल जूम और प्रो-फोटोग्राफी फीचर मिल सकते हैं।
Apple Event 2025 Live Updates: AirPods Pro 3 में क्या खास होगा
AirPods Pro 3 में हार्ट ट्रैकिंग फीचर होने की संभावना है। ईयरफोन के छोटे केस के साथ आने और H3 प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद है। बैटरी लाइफ और ऑडियो क्वालिटी में सुधार हो सकता है।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 Pro में एल्युमीनियम फ्रेम
iPhone 17 Pro और Pro Max टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि एल्युमीनिम बेहतर हीट मैनेजमेंट देता है। यह गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम से निपटने में हेल्प कर सकता है।
Apple Event 2025 Live Updates: पुराने iPhone की कीमत में कटौती
नए iPhone लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स की कीमत घट जाती है। इस बार भी iPhone 16 और iPhone 16+ की कीमतों में 10 हजार रुपए तक की कमी हो सकती है। यह कटौती एप्पल की वेबसाइट और स्टोर्स पर लागू होगी।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 Pro और 17 Pro Max साइज
इस बार Apple अपने मॉडल्स के डिस्प्ले साइज में बदलाव नहीं कर रहा है। iPhone 17 Pro में 6.3 इंच और 17 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन साइज रहेगी। हालांकि कंपनी ने कैमरा सिस्टम और बैटरी लाइफ में अपग्रेड करने का दावा किया है। कैमरा नए डिजाइन का होगा।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 Air की भारत में कीमत
एक और बड़ी जानकारी iPhone 17 Air को लेकर सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल अमेरिका में 899 डॉलर (करीब 89,900 रुपए) की प्राइस पर लॉन्च हो सकता है। भारत में इसकी कीमत टैक्स की वजह से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone 17 Pro में नया कूलिंग फीचर होगा
iPhone 17 सीरीज से जुड़ी एक खबर सामने आई है। टेक एनालिस्ट मार्क गुरमन के मुताबिक, iPhone 17 Pro और Pro Max वेरिएंट में कंपनी ने हीट मैनेजमेंट पर खास फोकस किया है। रिपोर्ट के अनुसार, Apple में नए प्रीमियम फोन में 'वेपर चैंबर' सिस्टम हो सकता है। यह टेक्नोलॉजी हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाएगी। उम्मीद है कि एपल इस फीचर को इवेंट में हाइलाइट करेगा।
Apple Event 2025 Live Updates: iPhone के अलावा क्या लॉन्च होगा
जहां आईफोन 17 सीरीज लाइमलाइट में रहेगी। वहीं, Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 नए S11 चिप और बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ डेब्यू कर सकते हैं। कंपनी के वियरबेल लाइन में डिजाइन में बदलाव के साथ बेहतर ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। इस इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन के AirPods Pro को लाया जा सकता है। इन ईयरबड्स में बेहतर ऑडियो क्वालिटी, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, लॉन्ग बैटरी लाइफ और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स हो सकते हैं।
Apple Event 2025 Live Updates: इस बार क्या होगा आईफोन में खास
भारत में iPhone के दाम पहले से ही ज्यादा है। लेकिन बेहतर हार्डवेयर और डिजाइन लोगों को खरीदने पर मजबूर करेगी। Pro और Pro Max मॉडल उन प्रोफेशनल्स के लिए हैं, जिन्हें अल्ट्रा हाई परफॉर्मेंस चाहिए। जबकि iPhone 17 Air स्लिम और लाइट वेट फोन चाहने वालों के लिए रहेगा। वहीं, iPhone 17 बजट और फीचर्स के बीच बैलेंस रखने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Apple Event 2025 Live Updates: चार मॉडल और नया डिजाइन
iPhone 17 सीरीज में 4 मॉडल शामिल होंगे। iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। चारों वेरिएंट iOS 26 के साथ आएंगे और A19 और A19 Pro चिप पर चलेंगे। बेस मॉडल iPhone 17 में 120HZ प्रोमोशन डिस्प्ले हो सकता है।
पूरे लाइनअप में वर्टिकल कैमरा लेआउट अपनाकर डिजाइन में बदलाव की उम्मीद है। सबसे ज्यादा हलचल iPhone 17 Air मचाने वाला है, जो सिर्फ 5.5 मिमी पतला होगा। यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा, जिसमें 6.6 इंच की OLED स्क्रीन और 48MP का प्राइमरी कैमरा होगा।
Apple Event 2025 Live Updates: भारत में कितनी होगी iPhone 17 की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 की कीमत करीब 89,990 रुपए से शुरू हो सकती है। iPhone 17 Air की कीमत 99,990 रुपए हो सकती है। iPhone 17 Pro लगभग 1,24,990 रुपए और iPhone 17 Pro Max 1,64,990 रुपए हो सकती है। जिससे यह भारत में एप्पल का अब तक का सबसे महंगा डिवाइस बन जाएगा। इन कीमतों से साफ है कि कंपनी इस बार आईफोन 17 सीरीज को और प्रीमियम सेगमेंट में लेकर आ रहा है।
Apple Event 2025 Live Updates: भारत में iPhone 17 कब से मिलेगा
iPhone 17 के भारत में प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि इस इवेंट के दौरान नए प्रोडक्ट्स पेश होंगे, लेकिन मुख्य आकर्षण आईफोन 17 सीरीज रहेगी।
इजराइल का कतर पर हमला: देर रात हमास के हेडक्वार्टर पर 10 बम गिराए, कहा- लगता है सभी हमास लीडर्स मारे गए होंगे
PM मोदी ने उपराष्ट्रपति बनने पर सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई: बोले- आप संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे; खड़गे ने कहा- उम्मीद है कि विपक्ष को समान जगह और सम्मान देंगे
MP में अब जनता चुनेगी नगर पालिका अध्यक्ष: कैबिनेट मीटिंग में बड़़ा फैसला, पुरानी गाड़ियों को स्क्रैब करने पर नए वाहन पर मिलेगी टैक्स में 50% छूट
'किसने बोला कि हम एशिया कप के दावेदार': सूर्या बोले- बस जुनून से खेलेगी टीम इंडिया; PAK कप्तान ने कहा- शॉर्टर फॉर्मेंट में कुछ भी मुमकिन
सियाचिन बेस कैंप के पास एवलांच: दो अग्निवीरों समेत तीन जवान शहीद