एशिया कप, बांग्लादेश Vs हॉन्ग कॉन्ग मैच शुरू: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया; हॉन्ग कॉन्ग हारी तो टूर्नामेंट से बाहर होगी
Thu, 11 Sep, 2025
1 min read
बांग्लादेश टीम की कमान लिटन दास संभाल रहे हैं। हॉन्ग कॉन्ग टीम के कप्तान यासिम मुर्तजा हैं। (@ACC)
पहले ओवर में सिर्फ 2 रन बने
हॉन्ग कॉन्ग और बांग्लादेश के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। पहला ओवर स्पिनर महेदी हसन ने किया। जबकि हॉन्ग कॉन्ग के लिए जीशान अली और अंशुमन रथ ओपनिंग करने आए। इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने।
मैच में बांग्लादेश की प्लेइंग-11:
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजूर रहमान।
मैच में हॉन्ग कॉन्ग प्लेइंग-11:
जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन मार्क चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला और अतीक इकबाल।
बांग्लादेश ने टॉस जीता
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है। हॉन्ग कॉन्ग टीम के कप्तान यासिम मुर्तजा ने कहा कि यदि वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग का ही फैसला करते। इसका मतलब है कि टॉस हारकर भी फायदेमंद ही रहा।
एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग की टीम:
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हC मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान और एहसान खान।
एशिया कप में बांग्लादेशी टीम:
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन।
हॉन्ग कॉन्ग Vs बांग्लादेश हेड-टु-हेड
कुल मैच: 2
बांग्लादेश जीता: 1
हॉन्ग कॉन्ग जीता: 1
दोनों टीम के बीच अब तक 1 टी20 मैच हुआ
हॉन्ग कॉन्ग और बांग्लादेश के बीच ओवरऑल यह तीसरा मैच है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक वनडे और एक टी20 मुकाबला हुआ है। इसमें बांग्लादेश ने वनडे जीता है, जबकि टी20 में उसे हार मिली है। दोनों टीमों के बीच 11 साल बाद कोई मैच हो रहा है।
सबसे पहले 16 जुलाई 2004 को वनडे मैच हुआ था, जिसमें बांग्लादेश की टीम 116 रन से जीती थी। इसके 10 साल बाद यानी 20 मार्च 2014 को दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबला हुआ। इसमें हॉन्ग कॉन्ग ने बाजी मारी। उसने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था।
IND Vs PAK मैच से पहले कपिल देव का बयान: क्रिकेट को सियासत से दूर रखें, खेलने गए हैं- खेल पर फोकस कीजिए; SC का मैच रोकने से इनकार
बेंगलुरु में शिवाजीनगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव: महाराष्ट्र के CM फडणवीस बोले- कांग्रेस में नेहरु के समय से शिवाजी के अपमान की परंपरा
पहलगाम हमले के आतंकियों को पनाह देने वाले आरोपियों का नहीं होगा पॉलीग्राफी टेस्ट: जम्मू कोर्ट ने खारिज की NIA की याचिका
एशिया कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान चोटिल: गर्दन में ऐंठन के बाद पट्टी बांधी, प्रैक्टिस भी नहीं की; रविवार को टीम इंडिया से मुकाबला
अमेरिका में कैदी का वीडियो वायरल: जेल वैन की खिड़की से बाहर लटकता दिखा, साेशल मीडिया यूजर ने वीडियो बना कर शेयर किया