भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया: 16 ओवर में मैच जीते, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में एंट्री; बर्थडे बॉय सूर्या ने छक्का लगाकर मैच जिताया
Sun, 14 Sep, 2025
2 min read
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। (@BCCI)
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया
मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया। छक्का लगाकर मैच जिताने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और नॉनस्ट्राइक पर खड़े शिवम दुबे ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और ड्रेसिंग रूम की ओर लौट आए।
भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मजबूती से बरकरार है। इससे पहले टीम इंडिया ने UAE को 9 विकेट से हराया था। भारतीय टीम के 4 पॉइंट्स और नेट रनरेट 4.793 का है।
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है। टीम के 2 पॉइंट्स और नेट रनरेट 1.649 का है। ओमान और UAE टीम अब तक मैच नहीं जीत सकीं। इसके साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता
भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट 131 रन बनाते हुए मैच जीत लिया है। टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल पर सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 31 बॉल पर 31 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 13 बॉल पर 31 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए सभी विकेट स्पिनर सईम अयूब ने ही लिए। इसके लिए उन्होंने 35 रन लुटाए। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।
टीम इंडिया को जीत के लिए 42 बॉल पर 28 रन
97 रन पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर सईम अयूब की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की। फिलहाल, टीम इंडिया को जीत के लिए 42 बॉल पर 28 रन चाहिए।
सूर्या-तिलक ने टीम को संभाला
दो विकेट के बाद भारतीय टीम संभल गई है। तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 38 बॉल पर 47 रन की पार्टनरशिप की। भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन हो गया है।
अभिषेक भी आउट हुए
टीम इंडिया को 41 रन पर दूसरा झटका लगा। यह विकेट भी सईम अयूब ने लिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक ने 13 बॉल पर 31 रन की पारी खेली। फिलहाल, टीम इंडिया ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया को पहला झटका, गिल आउट
22 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। स्पिनर सईम अयूब ने शुभमन गिल को आउट किया। गिल ने 7 बॉल पर 10 रन बनाए। फिलहाल, टीम इंडिया ने 3 ओवर में 33 रन बना लिए हैं।
भारतीय पारी शुरू
128 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय पारी शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने किया।
इंडिया ने 8 मैच में 5 बार टीमों को ऑलआउट किया
भारतीय टीम ने अपने पिछले 8 मैचों में 5 बार विपक्षी टीम के ऑलआउट किया है। जबकि 3 मैचों में विपक्षी टीम के 9 खिलाड़ियों को आउट किया।
भारतीय टीम को मिला 128 रन का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने 9 विकेट पर 127 रन बनाए। ओपनर साहिबजादा फरहान ने 44 बॉल पर सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने 4 छक्के लगाते हुए आखिर में नाबाद 33 रन बनाए।
उनके अलावा फखर जमां ने 17, फहीम अशरफ ने 11 और सुफियान मुकीम ने 10 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।
पाकिस्तान ने 18 ओवर में बनाए 99 रन
पाकिस्तान टीम ने 100 रन के अंदर 8 विकेट गंवा दिए हैं। यह 8वां झटका वरुण चक्रवर्ती ने दिया। उन्होंने फहीम अशरफ को LBW आउट किया। पाकिस्तान टीम ने 18 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए हैं।
ओपनर फरहान 40 रन बनाकर आउट
स्पिनर कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को 7वीं बड़ी सफलता दिलाई। पाकिस्तान को 83 रन पर यह झटका लगा। ओपनर साहिबजादा फरहान को कैच आउट कराया। फरहान ने 44 बॉल पर 40 रन बनाए।
कुलदीप ने एक ओवर में दिलाए 2 विकेट
कुलदीप यादव ने अपने दूसरे और पारी के 13वें ओवर में भारतीय टीम को लगातार 2 विकेट दिलाए। उन्होंने चौथी बॉल पर हसन नवाज (5) को कैच आउट कराया। फिर पांचवीं बॉल पर मोहम्मद नवाज को LBW आउट किया। नवाज खाता नहीं खोल सके।
अक्षर ने दिलाई इंडिया को तीसरी सफलता
स्पिनर अक्षर पटेल ने आते ही अपने पहले ओवर में 45 रन पर भारतीय टीम को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने फखर जमां को पवेलियन भेजा। फखर ने 15 बॉल पर 17 रन बनाए। फखर का कैच तिलक वर्मा ने लिया। फिलहाल, पाकिस्तान टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए हैं।
दुबई स्टेडियम में काफी सीटें खाली
इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में स्टेडियम काफी खाली है। भारत-पाकिस्तान मैच में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। खाली सीटों के फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।
फखर-फरहान ने पाकिस्तान को संभाला
2 विकेट के बाद फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान टीम को संभाल लिया है। टीम ने 5 ओवर में 34 रन बना दिए हैं। दोनों के बीच 22 बॉल पर 28 रन की पार्टनरशिप हुई।
पाकिस्तान ने 6 रन पर दूसरा विकेट गंवाया
दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने मोहम्मद हारिस को कैच आउट कराया। इस बार बुमराह की बॉल पर पंड्या ने कैच लिया। हारिस 3 रन बना सके। पाकिस्तान ने 6 रन पर यह दूसरा विकेट गंवाया।
मैच की पहली बॉल पर पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान की पारी शुरू होते ही पहली बॉल पर पहला बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को यह सफलता दिलाई। उन्होंने सईम अयूब को कैच आउट कराया। जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच लिया। अयूब खाता नहीं खोल सके।
मैच में इंडिया की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
दुबई में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वे टॉस जीतते तो पहले बॉलिंग ही लेते। टॉस के दौरान सूर्या ने सलमान से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने नजरें भी नहीं मिलाईं।
दुबई में टॉस होता है बेहद खास
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस काफी अहम है। यहां भारतीय टीम ने अब तक 10 टी20 मैच खेले, जिसमें 4 मैच में टॉस जीते और साथ में मैच भी जीते। यानी टॉस जीतने पर मैच जीतने की गारंटी ज्यादा होती है।
बाकी 6 टी20 मैच में टीम इंडिया टॉस नहीं जीत पाई, फिर भी 2 मैच जीते और 4 हारे हैं। ओवरऑल इस मैदान पर 95 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम 55 मैच जीती। 40 मैच में टॉस हारने वाली टीम ने जीत दर्ज की।
टीम इंडिया ने पिछले दो टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 2 टी20 मुकाबले जीते हैं। यह दोनों ने मैच 2022 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हुए थे। इन दो मैच से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में टी20 मैच खेला गया था।
4 सितंबर को हुआ ये मुकाबला भी दुबई में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तानी टीम 5 विकेट से जीती थी। अब यदि टीम जीतती है, तो पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक होगी।
एशिया कप में दोनों ग्रुप्स की पॉइंट्स टेबल
इस साल इंडिया-पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच
दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला इसी साल 23 फरवरी को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत हुआ था। इस वनडे मुकाबले में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।
इस बार टीम इंडिया ने ही चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब भी जीता था। ऐसे में इस साल भारत-पाकिस्तान के बीच यह दूसरी टक्कर है।
दुबई में इंडिया-पाकिस्तान के बीच छठा मैच
दुबई के मैदान पर इंडिया-पाकिस्तान के बीच पहला मैच 19 सितंबर 2018 को वनडे हुआ था। इसमें भारतीय टीम 8 विकेट से जीती थी। तब टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा और पाकिस्तानी की कप्तानी विकेटकीपर सरफराज अहमद संभाल रहे थे।
तब से अब तक इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर 6 इंटरनेशनल मैच हुए, जिसमें 3 वनडे और 3 ही टी20 मुकाबले रहे। इसमें टीम इंडिया ने तीनों वनडे और एक टी20 मैच जीता। पाकिस्तान ने सिर्फ 2 टी20 मुकाबले जीते।
एशिया कप में भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
एशिया कप में पाकिस्तानी टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी और सुफियान मुकीम।
इंडिया-पाकिस्तान मैच 8 बजे से शुरू होगा
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 8 बजे से शुरू होने वाला है। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए टॉस 7.30 बजे होगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है। दोनों ने अपने पिछले मैच जीते हैं।
मेरे ब्रेन की कीमत 200 करोड़ रुपए : इथेनॉल-ब्लैंड पेट्रोल के इस्तेमाल का बचाव; गडकरी ने आरोपों का खंडन किया, कहा- ईमानदारी से कमाता हूं
असम में 5.9 तीव्रता का भूकंप: म्यांमार, भूटान और चीन में भी महसूस किए गए झटके
RG Kar मेडिकल कॉलेज की MBBS स्टूडेंट की मौत: अचानक बीमार पड़ने से गई जान, मां का आरोप- बॉयफ्रेंड ने जहर दिया
PM मोदी की मां के AI वीडियो के मामले में FIR: BJP ने कांग्रेस और IT सेल के खिलाफ दर्ज कराया केस; शिकायत में आपत्तिजनक टिप्पणी का भी जिक्र
मुरीदके में फिर फन उठा रहा आतंकी संगठन लश्कर: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने तबाह किया था ठिकाना, अब रिलीफ फंड से दोबारा बिल्डिंग बना रही पाकिस्तान सरकार