एशिया कप में पाकिस्तान का जीत से आगाज: ओमान की टीम 93 रन से हारी, 26 रन बनाने में गंवाए 8 विकेट; हारिस बने प्लेयर ऑफ द मैच
Fri, 12 Sep, 2025
1 min read
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का दूसरा मैच रविवार (14 सितंबर) को टीम इंडिया के खिलाफ है। यह मैच भी दुबई में होगा। (सोशल मीडिया)
मैच में बना डॉट बॉल खेलना का रिकॉर्ड
ओमान ने 7 से 15 ओवर के बीच 7 विकेट गंवाकर 18 रन बनाए। रन रेट 2 का रहा। सिर्फ 2 चौके लगे और 43 डॉट बॉल रहीं। यह T20I इतिहास में 7 से 15 ओवर के बीच दूसरा सबसे ज्यादा 43 डॉट बॉल खेलने का रिकॉर्ड है।
सबसे ज्यादा 44 डॉट बॉल खेलने का रिकॉर्ड युगांडा के नाम है, जिसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थीं।
पाकिस्तान ने 93 रन से मैच जीता
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने 161 रन का टारगेट दिया था। जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में 67 रन ही बना सकी। हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली। आमिल कलीम ने 13 और शकील अहमद ने 10 रन बनाए।
इनके अलावा कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, सूफियान मुकीम और सईम अयूब ने 2-2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिए।
पाकिस्तान को जीत के लिए 1 विकेट चाहिए
ओमान की टीम ने 14 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। उसे अब भी जीत के लिए 36 बॉल पर 104 रन चाहिए। जबकि पाकिस्तान को जीत के लिए 1 विकेट की दरकार है।
ओमान को 8 ओवर में चाहिए 110 रन, 2 विकेट बाकी
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान को 8वीं सफलता दिलाई। उन्होंने शाह फैसल को क्लीन बोल्ड किया। फैसल एक रन ही बना सके। फिलहाल, ओमान को जीत के लिए 8 ओवर यानी 48 बॉल पर 110 रन चाहिए। टीम के 2 विकेट ही बाकी हैं।
50 रन पर ओमान को 7वां झटका
ओमान की टीम ने 50 रन पर आते-आते 7 विकेट गंवा दिए हैं। फहीम अशरफ ने यह सातवां झटका दिया। इकरिया इस्लाम बगैर खाता खोले कैच आउट हुए। इससे पहले छठा झटका विनायक शुक्ला के रूप में लगा, जो रनआउट हुए।
ओमान का चौथा खिलाड़ी भी आउट
42 रन पर आते आते ओमान टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। सूफियान मुकीम ने मोहम्मद नदीम (3) को कैच आउट कराया। अबरार ने उनका कैच लिया। इसके बाद मोहम्मद नवाज ने सूफयान महमूद (1) को हसन नवाज के हाथों कैच आउट कराया। फिलहाल ओमान ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं।
अयूब ने दिलाई दूसरी सफलता
सईम अयूब ने पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। 24 के स्कोर पर ओमान का दूसरा विकेट गिरा। इस बार आमिर कलीम 13 रन बनाकर LBW आउट हुए। फिलहाल, ओमान ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान को मिली पहली सफलता
ओमान को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। कप्तान जतिंदर सिंह को स्पिनर सईम अयूब ने क्लीन बोल्ड किया। जतिंदर 1 रन बना सके। फिलहाल, ओमान ने 2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 7 रन बना लिए हैं।
ओमान ने पहले ओवर में बनाए 2 रन
ओमान की पारी शुरू हो गई है। ओपनिंग में आमिर कलीम और कप्तान जतिंदर सिंह ने मोर्चा संभाला। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने किया। इस ओवर में ओमान ने बगैर विकेट गंवाए 2 रन बनाए।
पाकिस्तान ने दिया 161 रन का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट पर 160 रन बनाए। विकेटकीपर बैटर मोहम्मद हारिस ने 43 बॉल पर सबसे ज्यादा 66 रन बनाए।
साहिबजादा फरहान ने 29, फखर जमां ने नाबाद 23 और मोहम्मद नवाज ने 19 रन बनाए। ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद नदीम को 1 विकेट मिला।
150 रन के अंदर 6 विकेट गिरे
19वें ओवर में 148 के स्कोर पर पाकिस्तान को छठा झटका लगा। इस बार शाह फैसल ने मोहम्मद नवाज को आउट किया। नवाज 19 रन बना सके।
पाकिस्तान की आधी टीम सिमटी
120 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम सिमट गई है। हसन नवाज भी 15 बॉल खेलकर सिर्फ 9 रन ही बना सके। उन्हें शाह फैसल ने कैच आउट कराया। पाकिस्तान ने 17 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए।
पाकिस्तान के लगातार 2 विकेट गिरे
स्पिनर आमिर कलीम ने एक ही ओवर में पाकिस्तान को लगातार 2 झटके दिए। 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मोहम्मद हारिस को क्लीन बोल्ड किया। फिर अगली बॉल पर कप्तान सलमान अली कैच आउट हुए। फिलहाल, पाकिस्तान ने 13 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 102 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान ने दूसरा विकेट गंवाया
ओमान ने 89 के स्कोर पर दूसरी सफलता हासिल की। आमिर कलीम ने साहिबजादा फरहान को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। फरहान ने 28 बॉल पर 28 रन बनाए।
हारिस की फिफ्टी
मोहम्मद हारिस ने 32 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी पहली फिफ्टी है। इससे पहले एक शतक लगाया है। पाकिस्तान टीम का स्कोर 1 विकेट पर 85 रन हो गया है। हारिस और फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप हुई।
फरहान-हारिस ने पाकिस्तान को संभाला
एक विकेट के बाद साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान टीम को संभाल लिया है। टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। फरहान-हारिस ने 34 बॉल पर 43 रन की पार्टनरशिप की।
मैच की दूसरी बॉल पर विकेट गिरा
पहले ही ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका लगा। फैसल ने सईम अयूब को LBW आउट किया। अयूब ने पहली बॉल पर चौका लगाया था, लेकिन दूसरी बॉल पर पवेलियन लौट गए। पहले ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट गंवाकर 10 रन बनाए।
अयूब-फरहान ने की ओपनिंग
पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। सईम अयूब और साहिबजादा फरहान ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। ओमान के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज शाह फैसल ने किया।
मैच में ओमान की प्लेइंग-11
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), फैसल शाह, हसनैन अली शाह, मोहम्मद नदीम, जिकरिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव।
मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम और अबरार अहमद।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
ओमान के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने भी कहा कि यदि वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग का ही फैसला करते।
एशिया कप में ओमान का स्क्वॉड:
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिकरिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव।
एशिया कप में पाकिस्तानी स्क्वॉड:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम।
पाकिस्तान ने 1727 इंटरनेशनल मैच खेले
ओमान ने अब तक कुल 163 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें 98 टी20 और 65 वनडे मैच शामिल हैं। ओमान की टीम अब तक टेस्ट दर्जा हासिल नहीं कर सकी। जबकि पाकिस्तान ने 1727 इंटरनेशनल मैच खेले। इनमें 465 टेस्ट, 990 वनडे और 272 टी20 मैच शामिल हैं।
पाकिस्तान ने आखिरी बार टीम इंडिया को हराया था
पाकिस्तान टीम ने दुबई के मैदान पर आखिरी टी20 मुकाबला 11 सितंबर 2022 को खेला था। इसमें श्रीलंका ने उसे 23 रन से हराया था। पाकिस्तान टीम ने यहां आखिरी बार 4 सितंबर 2022 को जीत दर्ज की थी। तब टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था।
PM मोदी आज मणिपुर दौरे पर जाएंगे: हिंसा के बाद राज्य की पहली विजिट, 7300 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
11 साल की बच्ची की कार्डियक अटैक से मौत: स्कूल में खेलते समय गिरी; 74kg था वजन
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग: लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी; पोस्ट में लिखा- खुशबू पाटानी ने अनिरुद्धाचार्य-प्रेमानंद महाराज का किया था अपमान
चार्ली किर्क मर्डर का संदिग्ध पकड़ाया: उटाह के गवर्नर ने कहा- 22 साल के टायलर रॉबिन्सन ने हत्या की बात कबूली, फैमिली मेंबर्स ने पुलिस के हवाले किया
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ब्रोंको टेस्ट, VIDEO: 6 मिनट में 1200 मीटर दौड़े भारतीय प्लेयर्स; कोच बोले- इससे खिलाड़ी खुद अपना फिटनेस टेस्ट कर सकते