बिहार चुनाव 2025: NDA के सभी 243 कैंडिडेट घोषित; महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी; राहुल और लालू में बातचीत
Thu, 16 Oct, 2025
1 min read
NDA के सभी कैंडिडेट घोषित
NDA ने सभी 243 सीटों पर कैंडिडेट्स अनाउंस कर दिए हैं। आज चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
BJP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
प्रधानमंत्री मोदी, यूपी CM योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, असम CM हिमंत बिस्वा और BJP नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा सहित कई नेता बिहार में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
दादी की तस्वीर लेकर पहुंचे तेजप्रताप
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा- मैंने अपनी दादी के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल किया है। लोग समर्थन कर रहे हैं। हमने मेडिकल कॉलेज देने का काम किया। हम महुआ को जिला बनाने का और यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे।
RLM ने सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उन्होंने पहले 4 और अब 2 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का अनाउंसमेंट किया।
एयरपोर्ट पर जो हुआ वह शर्मनाक- SSP
पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा का बयान आया है। शर्मा ने कहा- हम दोषियों की पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ वह शर्मनाक है। हम जनता से अनुशासन में रहने की अपील करते हैं।
कांग्रेस को विकास नहीं चाहिए- CM योगी
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने बिहार में एक चुनावी रैली में कहा- जब बिहार विकास की बात कर रहा है और बिहार के नौजवानों के मुंह पर विकास की चर्चा है। तब यहां पर बुर्के को लेकर कांग्रेस और RJD ने नई बहस को आगे बढ़ाया है। मुझे बताइए क्या इनको फर्जी पोलिंग करने का अधिकार देना चाहिए। क्या विदेशी घुसपैठियों को बिहार आकर यहां के नागरिकों के अधिकार में डकैती डालने की छूट देनी चाहिए। RJD और कांग्रेस फर्जी पोलिंग की कोशिश में जुटी है।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा
महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर पेंच में फंसा हुआ है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख में सिर्फ 27 घंटे बचे हैं। अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की है।
हमारी दादी सर्वोच्च और गुरु- तेज प्रताप
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने कहा- हमारे माता-पिता और दादी सब हमारे साथ हैं। हमारी दादी सर्वोच्च हैं और हमारी गुरु भी हैं। महुआ के लोग हमें बुला रहे हैं, हम वहां जा रहे हैं। जब हमारे पास हमारे गुरु, माता-पिता और दादी का आशीर्वाद होता है, तो आगे कोई चुनौती नहीं होती।
देश की दशा और दिशा बदली- मोहन यादव
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव बिहार में BJP प्रत्याशी संजय गुप्ता और विक्रम सिंह के नामांकन के लिए पटना पहुंचे। उन्होंने कहा- जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं, प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से देश की दशा और दिशा बदली है, उसी प्रकार बिहार की जनता भी निश्चित रूप से फिर से विजय के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट से नामांकन भरा। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वह NDA प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
JDU ने बिहार चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
VIP नेता मुकेश सहनी दोपहर 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव में RDJ और VIP के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है। मुकेश सहनी की पार्टी को 18 सीटें दिए जाने पर सहमति बनी है। इससे पहले RJD नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के बीच सीट शेयरिंग पर लंबी बातचीत हुई थी।
BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा- महागठबंधन में टकराव चल रहा है। लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नारे भी लगाए जा रहे है। NDA के उम्मीदवारों को देखिए, ढेरों युवा उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। दूसरी ओर जंगलराज वालों ने बाहुबली और गुंडों के बेटों को टिकट दिया है। क्या लालू प्रसाद यादव बिहार को वापस जंगलराज बनाने की सोच रहे हैं? बिहार के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6 में से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उन्होंने सासाराम सीट से अपनी पत्नी टिकट दिया है।
BJP ने बुधवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। BJP ने सभी 101 नाम घोषित कर दिए हैं। राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ सतीश यादव को टिकट दिया है। भाजपा ने अंतिम सूची में दो और महिलाओं को टिकट दिया है।
RJD ने खेसारी लाल यादव की पत्नी को छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया।
कांग्रेस ने औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, राजापाकर से प्रतिमा दास, बछवाड़ा से शिव प्रकाश गरीब दास और नालंदा से कौशलेंद्र कुमार (छोटे मुखिया) को मैदान में उतारा है।
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- मगध के कद्दावर नेता और गोह विधानसभा से तीन बार विधायक रहे रणविजय सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं। कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जनता को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर भरोसा है। जनता ने बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा : होम मिनिस्टर शाह का ऐलान- 2 दिन में 258 नक्सलियों ने सरेंडर किया; बोले- हथियार नहीं छोड़ने पर कार्रवाई होती रहेगी
मैंने नहीं बुलाया आप को: : मीडिया पर नाराज हुए जसप्रीत बुमराह, VIDEO वायरल
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग: लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली; 4 महीने में तीसरी बार कॉमेडियन के इस कैफे पर फायरिंग
गिल और रोहित-कोहली में पहले जैसी बॉन्डिंग: नए कप्तान ने दोनों सीनियर को वेलकम किया, ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 19 अक्टूबर को
गुजरात में सभी मंत्रियों का इस्तीफा: कल नई कैबिनेट का गठन; फ्रेश चेहरों को मौका मुमकिन