बिहार चुनाव 2025: आरा में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर PM बोले- हमले PAK में हो रहे थे, नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी थी
Sun, 02 Nov, 2025
1 min read

JDU उम्मीदवार अनंत सिंह कोर्ट में पेश
JDU नेता अनंत सिंह को पटना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में ले जाया गया। दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में उन्हें कल देर रात गिरफ्तार किया गया था।
राहुल गांधी ने तालाब से मछली पकड़ीं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में छलांग लगाई और मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया। VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और अन्य भी मौजूद रहे।
RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख CM पद चोरी किया- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस, RJD में घमासान मचा हुआ है। नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि CM पद पर RJD के नेता का नाम तय हो लेकिन RJD ने मौका छोड़ा नहीं। RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया, घोषणा करवाकर रहे।
'कांग्रेस के नामदार ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए'
आरा में PM मोदी ने कहा, भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा, ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने कमाल करके दिखाया। सेना की सफलता कांग्रेस-RJD को पसंद नहीं आई, धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे और नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए।
विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार- PM
भोजपुर विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार है। जब मैं विकसित बिहार की बात करता हूं, तो इसका मतलब है बिहार का औद्योगिक विकास, बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार है। आरा के इस मंच से मैं कहता हूं कि आपका सपना ही हमारा संकल्प है।
तेजप्रताप का तेजस्वी पर तंज
तेजस्वी यादव के 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह के बयान पर जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा- सरकार अभी बनी थोड़ी है, कहने तो लोग कुछ भी कह सकते हैं।
ऐसी यूनिवर्सिटी खोलेंगे जहां दुनिया भर से छात्र आएंगे- राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- बिहार में हमारा महागठबंधन सत्ता में आएगा और हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे। मैं आपको व्यक्तिगत गारंटी देता हूं कि जिस दिन केंद्र में INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा, हम नालंदा विश्वविद्यालय जैसा अच्छा विश्वविद्यालय खोलेंगे। हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे जहां दुनिया भर से छात्र आएंगे और दाखिला लेंगे।
अपराध का कोई संरक्षणकर्ता नहीं है- राजीव प्रताप रूडी
मोकामा विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर BJP नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा- दुलारचंद यादव के बारे में भी कुछ इतिहास निकलकर आया है। अपराध का कोई संरक्षणकर्ता नहीं है। कानून अपना काम करेगा चुनाव आयोग अपना निर्णय लेगा अभी चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है बिहार की विधि व्यवस्था को बनाए रखना।
हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं- चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। हमारी सरकार में एक बात पर स्पष्ट है, और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। इसलिए, यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
मनोज तिवारी के काफिले पर हमला
बक्सर के डुमरांव में शनिवार को सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान उनके काफिले पर हमले की कोशिश की गई। मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- जब हम लोग अरियांव ब्रह्म स्थान से चौगाईं की ओर निकल रहे थे, तभी राजद का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हम पर हमला करने की कोशिश की। टकराव से बचने के लिए हमने गाड़ी तेज कर वहां से निकल जाना उचित समझा।
18 तारीख को हमारी सरकार का शपथ समारोह होगा- तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा- जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता? हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
तेजस्वी ने 25 लोगों से डिप्टी CM बनाने का वादा किया- देवेंद्र फडणवीस
पटना में महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- तेजस्वी यादव ने कम से कम 25 लोगों से वादा किया है कि वह उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि तेजस्वी यादव जानते हैं कि वे चुनकर नहीं आने वाले और जो चुनकर नहीं आने वाले होते वही ऐसे वादे करते हैं। जो चुने जाने वाले होते हैं, उन्हें पता होता है कि आपको वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा, आप जनता से झूठ नहीं बोल सकते, इसलिए वे ऐसे वादे नहीं करते।
देर आए दुरुस्त आए- पीयूष प्रियदर्शी, प्रत्याशी, जन सुराज पार्टी
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर जन सुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा- यह एक अच्छा कदम है, लेकिन अगर वे पहले कार्रवाई करते तो अच्छा होता। आज वह 50 वाहनों के काफिले में घूम रहे थे और चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए। जब उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। अब महत्वपूर्ण यह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है। यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है।
JDU प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी
JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्या मामले में पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। SSP कार्तिकेय के शर्मा ने कहा- एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी जिसमें मोकामा विधानसभा के 2 प्रत्याशियों के पक्ष आमने सामने आ गए थे। उनके बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इसमें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। इसमें अभी 3 गिरफ्तारियां हुई हैं। अन्य कई लोगों पर रेड और छापेमारी चल रही है। मैं पटना के सभी मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया जाएगा। पटना पुलिस आपके साथ है।

MP जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद: प्राइवेट नर्सिंग होम में ड्यूटी कर रहे; शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष में डॉ. के मुंह पर पोती कालिख

नेपाल में 5,630 मीटर की ऊंचाई पर हादसा: हिमालय पर बर्फ धंसने से 7 पर्वतारोहियों की मौत; मरने वालों में 3 अमेरिकी और एक कनाडाई

MP में 22 साल की नक्सली सुनीता का सरेंडर: 14 लाख का इनाम था, 2022 में नक्सली बनी

पंजाब CM के जूतों की सुरक्षा में 2 कॉन्स्टेबल तैनात: बाकायदा सरकारी आदेश जारी हुआ; विरोधी बोलेे- ये लोग कभी VIP कल्चर खत्म करना चाहते थे

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया : इशारों में कहा- वे ठीक हैं; सांस लेने में परेशानी होने पर ICU में एडमिट हुए थे