बिहार चुनाव 2025: अमित शाह से मिले चिराग पासवान; RJD ने पूछा- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?
Sat, 18 Oct, 2025
1 min read
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला- RJD
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव आने पर ही बिहार याद आता है। ये लोग 20 साल से शासन में हैं लेकिन अपनी उपलब्धि बता ही नहीं पा रहे हैं। इन्हें बताना चाहिए कि अभी तक क्यों विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, अभी तक क्यों विशेष पैकेज नहीं मिला?
अमित शाह से मिले चिराग पासवान
LJP (R) प्रमुख चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई।
विपक्षी गठबंधन में सिर फुटौवल चरम पर- चिराग
मुलाकात के बाद चिराग ने कहा- विपक्षी गठबंधन में सिर फुटौवल चरम पर है और सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहे हैं। उन्होंने इसे “लठबंधन” करार दिया। चिराग ने सवाल उठाया- जब महागठबंधन आपस में ही लड़ रहा है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि तेजस्वी उनके नेता हैं?
तेजस्वी ने अपने गठबंधन साथियों का अपमान किया- केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी विदेश घूम रहे हैं लेकिन बिहार नहीं आ रहे हैं और तेजस्वी यादव अपने गठबंधन साथियों का अपमान कर रहे हैं। ये जो कुछ भी हो रहा है मैं मानता हूं बिहार के लिए अच्छा हो रहा है। जनता इन्हें 10-25 सीटें देती है, इस बार यह भी नहीं मिलेगी।
आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी
बिहार चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीसरी लिस्ट जारी है। इसमें 28 उम्मीदवारों के नाम हैं। मंगलवार को AAP ने 48 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी।
चाचा-भतीजा आमने सामने
बिहार चुनाव में इस बार चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। चिराग पासवान ने NDA में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं, महागठबंधन में जगह न मिलने के बाद पशुपति पारस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पारस ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें एक सीट पर उनके बेटे भी चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से 5 सीटों पर सीधे चिराग पासवान की पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में हैं, यानी चाचा-भतीजे के बीच सीधी टक्कर तय है।
तेजस्वी के सामने 17 लोगों ने भरा पर्चा
वैशाली जिले में लालगंज से 14, वैशाली से 18, महुआ से 19, राजापाकड़ से 14, राघोपुर से 17, महनार से 20 और पातेपुर से 11 नामांकन भरे गए हैं। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में 12, वारिसनगर में 16, समस्तीपुर में 16, उजियारपुर में 17, मोरवा में 11, सरायरंजन में 13, मोहिउद्दीननगर में 14, विभूतिपुर में 14, हसनपुर में 15 नामांकन जमा हुए हैं। बेगूसराय जिले के मटिहानी में नौ, साहेबपुर कमाल में 15 और बेगूसराय सीट पर 17 नामांकन हुए।
महागठबंधन दलदल में फंसा- शांभवी चौधरी
LJP (R) सांसद शांभवी चौधरी कहा- महागंठबंधन की स्थिति को देखकर लगता है, हम आसानी से 225 सीटें पार कर लेंगे। उन्होंने कहा- महागठबंधन दलदल में फंसता दिख रहा है।
हम अकेले चुनाव लड़ेंगे- पशुपति कुमार पारस
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा- हमारा काफी प्रयास रहा था कि महागठबंधन के साथ हमारे दल का गठबंधन हो लेकिन गठबंधन नहीं हुआ। हमने फैसला किया कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। मुझे उम्मीद है कि प्रथम चरण के चुनाव में हम अच्छी संख्या से चुनाव जीतेंगे।
बिहार NDA के साथ- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- बिहार NDA के साथ है। बिहार में प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार का जादू चल रहा है। महागठबंधन पर उन्होंने कहा। यह महाठगबंधन है। चाहे वे कितना भी दिखावा करें, वे कभी एकजुट नहीं होंगे। ये सभी बस सत्ता के लालची हैं। इन्हें बिहार से कोई लेना देना नहीं है। इनका बुरी हार होने वाली है।
शाहरुख के बर्थडे पर PVR INOX का स्पेशल गिफ्ट: 2 हफ्तों का फिल्म फेस्टिवल होगा, 30 से ज्यादा शहरों में दिखाई जाएंगी एक्टर की फिल्में
गुजरात के साबरकांठा में दो गुटों में झड़प: 20 बाइक और 10 कारों में आग लगाई, 10 लोग घायल हुए; 120 लोगों पर FIR
सिलेक्शन पर शमी Vs अगरकर: चीफ सिलेक्टर ने शमी को बताया अनफिट, तेज गेंदबाज ने कहा- उन्हें जो बोलना है बोलने दो
‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने शादी की: इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट, पति का चेहरा रिवील नहीं किया; 2019 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी
पाकिस्तानी हमले में 3 अफगान क्रिकेटर्स की मौत: तीनों क्लब क्रिकेटर थे, अफगानिस्तान का PAK के खिलाफ ट्राईसीरीज खेलने से इनकार