बिहार चुनाव 2025: मोदी बोले- ये महागठबंधन नहीं, महालठबंधन है; मोबाइल का फ्लैश ऑन कराकर कहा- इतनी लाइट है तो 'लालटेन' क्यों
Fri, 24 Oct, 2025
1 min read

PM मोदी ने कहा- अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि 'जननायक' की उपाधि चुराने में जुटे हैं।
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा- बिहार की जनता क्या मूड है ये तो समय बताएगा। 14 तारीख को तय होगा कौन कहां जाएगा।
शहाबुद्दीन के बेटे को RJD ने टिकट दिया- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीवान में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा- 20 साल तक हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन, जिसके खिलाफ लगभग 75 मामले, दो जेल की सजा, तिहरे हत्याकांड, एक SP पर हमला। सीवान के बहादुर लोगों ने शहाबुद्दीन के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने कहा- शहाबुद्दीन के बेटे को खुद लालू प्रसाद यादव ने रघुनाथपुर से टिकट दिया है। अब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के शासन में चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाए कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
लाठियां भांज रहा महालठबंधन है- PM
मोदी बोले- जब से बिहार चुनाव की घोषणा हुई है, तब से हम एक चीज साफ-साफ देख रहे हैं। एक तरफ NDA है। यहां नीतीश जी, मांझी जी, उपेंद्र जी और चिराग पासवान जी का सूझबूझ से भरा नेतृत्व है। वहीं दूसरी तरह लाठियां भांज रहा महालठबंधन है। ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें, लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं। इस महालठबंधन में अटक दल है, लटक दल है, घटक दल है, झटक दल है और पटक दल है।
मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा- अपने मोबाइल फोन का फ्लैश ऑन करिए। अब मुझे एक बात बताइए। जब इतनी लाइट है, तो फिर लालटेन (RJD का चुनाव चिह्न) की क्या जरूरत है।
कर्पूरी ठाकुर का अपमान कभी नहीं सहेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये जमानत पर चल रहे हैं। चोरी के मामले में जमानत पर हैं। चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।
PM मोदी की समस्तीपुर में रैली
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर में एक रैली में पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के डिप्टी CM और तारापुर विधानसभा से BJP उम्मीदवार सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं। PM मोदी ने कहा- लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।
कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मिले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
निर्दलीय उम्मीदवार जनसुराज में शामिल
गोपालगंज विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ले ली है। उन्होंने जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर की मौदूजगी में पार्टी में शामिल हुए। अब जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार शशि शेखर सिन्हा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अनूप कुमार श्रीवास्तव जनसुराज के आधिकारिक प्रत्याशी होंगे।
आपको अल्पसंख्यकों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं - मुकेश सहनी
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पर कहा- क्या BJP को एक मल्लाह के बेटे के सरकार बनाने से दर्द हो रहा है? आपको अल्पसंख्यकों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, हम देख लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का मकसद है बिहारियों को गुमराह करना। उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लग सकती है क्योंकि यहां जमीन नहीं है।
PM मोदी सरकारी खर्च पर रैलियां करने बिहार आते हैं- मीसा भारती
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा- PM नरेंद्र मोदी सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां करने बिहार आते हैं। क्या आपने उन्हें कभी बिहार के बारे में बोलते सुना है? वे केवल हमारे परिवार और मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं। उनके पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं है। क्या पिछले 20 सालों में यहां एक भी कारखाना लगा है? बेरोजगारी और पलायन कैसे खत्म होगा?
NDA को प्रचंड जीत मिलने जा रही- PM मोदी
उन्होंने X पर लिखा- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन। आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद लगभग 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत मिलने जा रही है।
चिराग का महागठबंधन पर निशाना
केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर कहा- इनको सिर्फ वोट बैंक बना कर रखना है। मुस्लिम समुदाय की बात करेंगे, लेकिन जब वक्त आएगा तब उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं देंगे।
बिहार के लोग भी CM बनेंगे- तेजस्वी
राघोपुर विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार और महागठबंधन का CM चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा- हम टूटी-फूटी और झूठी बातें नहीं करते हैं। जो कहेंगे वो करेगे। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार के लोग भी मुख्यमंत्री बनेंगे। अपराध, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे।
बिहार में PM मोदी की दो रैली
PM नरेंद्र मोदी समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम से बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं। यह भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का गांव है। 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को NDA सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था। PM मोदी समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम के बाद बेगूसराय में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बिहार की जनता उनको लठबंधन कहती है- PM

सऊदी अरब में फंसा UP का युवक: 'कफाला सिस्टम' में पासपोर्ट जब्त, मां से मिलने के लिए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई

सिडनी वनडे में भारत की जीत: कोहली ने कहा - तालाब से बाहर आकर अच्छा लग रहा है, RO-KO ने ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को शुक्रिया कहा

भोपाल कलेक्टर का आदेश: कार्बाइड गन और इसके निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का विक्रय पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करें

शाहपुरा और बैरागढ़ में सुसाइड के अलग-अलग मामले: युवती और विधवा महिला ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

रीवा में आरक्षक के पति पर हमला: ऑटो और कार की टक्कर के बाद विवाद, तीन आरोपियों की तलाश जारी