बिहार चुनाव: सीतामढ़ी में PM मोदी बोले- RJD बच्चों के हाथ में कट्टा दे रही और हम लैपटॉप, यहां के बच्चे रंगदार नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे
Sat, 08 Nov, 2025
1 min read

धर्म जरूरी है लेकिन शिक्षा भी जरूरी है- खेसारी लाल
छपरा विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा- NDA के नेता अपनी भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मैं रोजगार की बात कर रहा हूं। वे धर्म की बात कर रहे हैं। मैं अभी जय श्री राम कह रहा हूं, लेकिन वे धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं। मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा। मैंने राम के गीत गाए हैं। धर्म जरूरी है लेकिन शिक्षा भी जरूरी है, अस्पताल भी जरूरी हैं। अगर NDA के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये घोषणा कर दें कि कल से यहां कारखाने का शिलान्यास होगा, बेहतर कॉलेज बनेंगे। मैं वादा करता हूं कि मैं जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, ना शपथ लूंगा, ना ही कोई प्रमाण पत्र लूंगा।
PM मोदी का नया नारा
सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने नया नारा दिया है। उन्होंने कहा नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार। RJD बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, यह उनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ दिखाई देता है। RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है। वो बच्चे कह रहे हैं कि वे रंगदार बनना चाहते हैं। बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं बन सकता। हमारा बच्चा इंजीनियर बनेगा, डॉक्टर बनेगा, वकील बनेगा, जज बनेगा।
वोट चोरी का मुद्दा है, तो सुप्रीम कोर्ट जाइए- प्रशांत किशोर
जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर कहा- बिहार में वोट चोरी का मुद्दा न कभी था, न है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर BJP से लड़ रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। बिहार की जनता जानना चाहती है कि उन्हें बेहतर शिक्षा और रोजगार कब मिलेगा और राज्य की दुर्दशा कब सुधरेगी। इसका वोट चोरी से क्या लेना-देना? अगर दिल्ली में वोट चोरी का मुद्दा है, तो चुनाव आयोग को घेरिए, सुप्रीम कोर्ट जाइए। इसके लिए बिहार चुनाव को क्यों हाईजैक कर रहे हैं?
महागठबंधन के CM फेस और RJD नेता तेजस्वी यादव आज 19 जगह रैलियां करेगें।

चुनाव आयोग का अपडेटेड डाटा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 65.8 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक, यह 2020 के मुकाबले 7.79 फीसदी और 2024 के लोकसभा चुनाव से 8.8 फीसदी ज्यादा है। पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें मतदाताओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।
जमुई जिले में NDA के पक्ष में माहौल- श्रेयसी सिंह
जमुई विधान सभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पर कहा- वोट प्रतिशत जो दिखाई दिया वो निश्चित रूप से NDA के पक्ष में निकले हुए सभी वोटर्स है। जमुई जिले में NDA के पक्ष में माहौल है, गृह मंत्री के सभा में जितनी प्रतिक्रिया मिली वो किसी और सभा में देखने को नहीं मिलता है। पूरा का पूरा सभा स्थल एक नई ऊर्जा के साथ भर गया था। तो निश्चित रूप से गृह मंत्री जो वार्तालाप मंच के माध्यम से सभा के लोगों के साथ कर रहे थे उसकी प्रतिक्रिया सकारात्मक आ रही थी।

बिहार के समस्तीपुर में कूड़े में फेंके मिले VVPAT स्लिप्स: लापरवाही पर ARO सस्पेंड, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, DM ने जांच शुरू की

शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने इतिहास रचा: अपने घर में साउथ अफ्रीका से पहली ODI सीरीज जीती, डिकॉक प्लेयर ऑफ द सीरीज

PAK-अफगान शांति वार्ता नाकाम: तालिबान बोला- अफगानिस्तान अपनी जमीन की रक्षा करेगा, जंग भी करने के लिए तैयार

स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए: हेलमेट न पहनने पर 4 हजार रुपए की जगह 20,74,000 का कटा चालान; पुलिस ने मानी गलती

शराब के नशे में ASI ने कार से कई बाइकों को मारी टक्कर, शिक्षक की मौत: MP के नीमच का मामला, परिवार ने रखी ₹1 करोड़ मुआवजे और नौकरी की मांग, हाईवे पर धरना