बिहार चुनाव 2025: पवन सिंह की पत्नी ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की; पप्पू यादव पर पैसे बांटने के मामले में FIR
Fri, 10 Oct, 2025
1 min read
बिहार में 7.43 करोड़ वोटर हैं। इनमें से 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिला वोटर हैं। 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। (FILE PHOTO)
पूर्व सांसद पुर्णिया संतोष कुमार कुशवाहा (JDU), राहुल शर्मा (पूर्व विधायक घोसी, JDU), अजय कुशवाहा (पूर्व प्रत्याशी, लोजपा) और चाणक्य प्रकाश रंजन (बांका से JDU सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे) ने RJD की सदस्यता ली है। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सीट शेयरिंग को लेकर NDA के सभी दलों में सहमति बन गई है। घोषणा जल्द होने की संभावना है। वहीं दूखरे खेमे की बात करें तो RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड मीटिंग खत्म हो गई है। सीटों पर अंतिम मुहर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगाएंगे।
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर से मिलने पहुंची। ज्योति सिंह ने कहा- मैं यहां टिकट मांगने नहीं आई थी, मेरे साथ जो अन्याय हुआ है। वो किसी और महिला के साथ न हो। जो मैंने झेला है वो कोई और महिला न झेले। मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं, इसलिए मैंने प्रशांत भैया से मुलाकात की है।
पटना में लालू यादव के आवास पर RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हो रही है। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर डिप्टी CM सम्राट चौधरी के आवास पर NDA नेताओं की मीटिंग हो रही है।
पटना में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- महागठबंधन बहुत मजबूत है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एक साथ मिलकर (वोटर अधिकार यात्रा) यात्रा भी की है। महागठबंधन बहुत ताकतवर है और सब सही चल रहा है।
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव के 'हर घर में सरकारी नौकरी' दिए जाने की घोषणा पर बयान दिया है। पप्पू यादव ने कहा- सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। रोजगार की बात हो सकती है। जॉब इनती कहां से होंगी। कांग्रेस तो सब जगह रोजगार देती है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने BJP नेता नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद कहा- सीटों के बंटवारे पर घोषणा जल्द हो जाएगी। बहुत ही सकारात्मक रूप से बातचीत हो रही है और अब अंतिम दौर में बातचीत पहुंच चुकी है।
चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में सांसद पप्पू यादव पर FIR दर्ज हुई है। पैसे बांटने के मामले में उन पर एक्शन लिया गया है।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर तीसरी बार मिलने पहुंचे। NDA में सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है।
JDU नेता नीरज कुमार ने NDA में सीट बटवारे पर कहा- पांचों पार्टियों का एक ही संकल्प है '2025 में फिर से नीतीश'। जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी। कोई नाराज नहीं है। हमारे (NDA) यहां प्यार भरा संघर्ष होता है। सीटों की संख्या का भी फैसला हो जाएगा।
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने 'हर घर सरकारी नौकरी' पर कहा- यह शताब्दी का सबसे बड़ा झूठ है। उनके माता-पिता के कार्यकाल में कट्टे बांटे गए और फिरौती के लिए अपहरण के सिवाय कोई भी उद्योग बिहार में नहीं फला-फुला। लालू यादव ने अपनी तिजोरी भरने के लिए नौकरी के लिए जमीन घोटाला किया।
पूर्व IPS शिवदीप वामनराव लांडे बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया। शिवदीप ने सितंबर 2024 में इस्तीफा दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।
RJD नेता शक्ति सिंह ने कहा- यह तेजस्वी यादव का प्रण है कि जो परिवार बेरोजगार है उन्हें रोजगार देंगे। इस बार बदलाव तय है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने 'हर घर में सरकारी नौकरी' दिए जाने की घोषणा पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- ये तो 'चुनावी बुलबुला' है। RJD के लोगों के प्रति प्रदेश में लोगों के मन में क्या भाव है और लोग क्या चाहते हैं ये मायने रखता है। ये चुनावी स्टंट है।
VIDEO- दिल्ली CM के घर करवाचौथ सेलिब्रेशन: महिलाओं संग थिरकती दिखीं रेखा गुप्ता; लोकगीत पर डांस किया
इंडिया Vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट: पहले दिन भारतीय टीम का स्कोर 318/2, यशस्वी 173 बनाकर नाबाद लौटे, सुदर्शन शतक से चूके
पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक: भारत में मौजूद अफगान विदेश मंत्री बोले- सब्र का इम्तिहान मत लो, शक हो तो US-रूस से पूछ लो
हरियाणा में IPS मौत केस: DGP और SP पर FIR दर्ज; अधिकारी की IAS पत्नी ने लगाए अपमानित करने के आरोप
मॉडल माहिका के साथ दिखे हार्दिक पंड्या, VIDEO: नताशा से तलाक के बाद माहिका को डेट करने की खबरें, जानिए कौन है ये मॉडल