इंडिया ने 9 विकेट से सिडनी वनडे जीता: रोहित की इंटरनेशनल क्रिकेट 50वीं सेंचुरी, कोहली की फिफ्टी; ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीती
Sat, 25 Oct, 2025
2 min read

रोहित को चुना प्लेयर ऑफ द सीरीज
शतक लगाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। उन्होंने इस सीरीज के 3 मैचों में 202 रन बनाए। इसमें एक सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल है।
इंडिया ने 38.3 ओवर में 9 विकेट से मैच जीता
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 237 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 38.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। रोहित ने 105 बॉल पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने 125 बॉल पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 81 बॉल पर नाबाद 74 रन बनाए।
कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 170 बॉल पर नाबाद 168 रनों की पार्टनरशिप हुई। टीम ने एकमात्र विकेट गंवाया। कप्तान शुभमन गिल 24 रन पर आउट हुए। यह विकेट पेसर जोश हेजलवुड ने लिया।
रोहित की इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वीं सेंचुरी
रोहित शर्मा ने 105 बॉल पर वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी लगाई। इस पारी में उन्होंने 2 सिक्स और 11 चौके लगाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 50वां शतक है। रोहित ने टेस्ट में 12 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाए हैं।
कोहली की फिफ्टी, इंडिया जीत के करीब
विराट कोहली ने 56 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह वनडे करियर में उनकी 75वीं फिफ्टी है। कोहली और रोहित शर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई। भारतीय टीम अब जीत के करीब है। टीम को जीत के लिए 130 बॉल पर 61 रन चाहिए।
रोहित ने वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी लगाई
रोहित शर्मा ने 63 बॉल पर वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी लगाई। इस दौरान एक सिक्स और 6 चौके लगाए। उन्होंने एक विकेट के बाद विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।
इंडिया का पहला विकेट गिरा, गिल आउट
69 रन पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल 26 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड की बॉल पर एलेक्स कैरी ने उनका कैच लिया। फिलहाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
भारतीय टीम का स्कोर 50 पार
ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल दोनों फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों ओपनिंग आए तो तेज शुरुआत दी। उनके बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, भारतीय टीम ने 9 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं।
रोहित-गिल ने दी सधी शुरुआत
भारतीय टीम की सधी हुई शुरुआत हुई। रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। टीम इंडिया ने शुरुआती 2 ओवर में 5 रन बनाए। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड दोनोंं छोर से बॉलिंग पर लगे।
इंडिया को 237 रन का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। मैथ्यू रेनशॉ ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 58 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श ने 41, मैथ्यू शॉर्ट ने 30 और ट्रेविस हेड ने 29 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया को 237 रन का टारगेट दिया।
भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में पेसर हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए, जबकि स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।
कुलदीप को मिला पहला विकेट
स्पिनर कुलदीप यादव को पहला विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी पवेलियन लौटे। कुलदीप ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया। स्टार्क 2 रन बनाकर आउट।
हर्षित ने ओवेन को आउट किया
ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। यह छठी सफलता पेसर हर्षित राणा ने दिलाई। उन्होंने मिचेल ओवेन को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट
195 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमट गई। मैथ्यू रेनशॉ 58 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें LBW आउट किया। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं।
एलेक्स कैरी आउट, हर्षित ने लिया विकेट
183 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा। उनके मुश्किल कैच को श्रेयस अय्यर ने पकड़ा। कैरी ने 24 रन बनाए। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा गिरा, शॉर्ट आउट
स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। 124 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट के रूप में तीसरा विकेट गंवाया। शॉर्ट 30 रन बनाकर कैच आउट हुए। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, मार्श आउट
88 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा। कप्तान मिचेल मार्श 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें स्पिनर अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं।
इंडिया को पहला विकेट मिला, हेड आउट
भारतीय टीम को 61 के स्कोर पर पहली सफलता मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा। हेड 29 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार
ऑस्ट्रेलिया टीम की तेज शुरुआत हुई। ओपनर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। इंडिया ने सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को आजमाया है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 8 ओवर में बगैर विकेट के 54 रन है।
सिराज का पहला ओवर मेडन
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हुई। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने किया। यह मेडन ओवर रहा।
मैच में भारतीय प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
भारतीय टीम में 2 बदलाव
भारतीय प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह मिली। नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो भी पहले बॉलिंग ही चाहते थे।
रोहित के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका
इस मैदान पर अब तक 6 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। सभी ने 1-1 सेंचुरी लगाई। यह प्लेयर गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, मनीष पांडे, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह हैं। यदि रोहित शतक लगाते हैं तो इन 5 प्लेयर्स को पीछे छोड़कर रिकॉर्ड कायम कर देंगे।
भारतीय टीम सिडनी में 9 साल से वनडे नहीं जीती
सिडनी में यह मैच जीतना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि इस ग्राउंड पर टीम इंडिया को 9 साल से वनडे मैचों में जीत नहीं मिल सकी है। भारतीय टीम ने सिडनी में आखिरी वनडे मैच 23 जनवरी 2016 को जीता था। तब ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया में भारत का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच - 101
जीते - 40
हारे - 55
बेनतीजा - 4
टाई - 2
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड
कुल वनडे मैच - 154
भारत जीता - 58
ऑस्ट्रेलिया जीता - 86
बेनतीजा - 10
सिडनी ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
SCG की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिलता है। पहले बैटिंग कर बड़ा टारगेट सेट करना यहां थोड़ा आसान होता है। दूसरी पारी में पिच काफी धीमी हो जाती है और बड़ा टारगेट चेज करना मुश्किल हो जाता है।
सिडनी में अब तक कुल 168 वनडे मैच हुए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 94 मुकाबले जीते हैं। बाद में बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 64 वनडे मैच ही जीत सकी है। पहले बैटिंग करते हुए एवरेज स्कोर 224 रहा, जबकि बाद में बैटिंग करते हुए एवरेज स्कोर 189 का रहा।
बारिश की आशंका 25 प्रतिशत
Accuweather के मुताबिक, शनिवार को सिडनी में बारिश की आशंका 25 प्रतिशत तक है। न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान में बादल पूरी तरह छाए रहेंगे। हवाओं की रफ्तार 46 km/h हो सकती है।
सीरीज के लिए दोनों स्क्वॉड
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा।
दोनों टीमों के बीच 16वीं सीरीज
यदि यह मैच भी हारते हैं तो भारतीय टीम किसी बाइलेटरल वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप से हारेगी। दोनों टीमों के बीच यह 16वीं सीरीज खेली जा रही है। इसमें इंडिया ने 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 9 सीरीज जीती हैं।
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे आज
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मैच हारकर सीरीज गंवा दी है।

सऊदी अरब में फंसा UP का युवक: 'कफाला सिस्टम' में पासपोर्ट जब्त, मां से मिलने के लिए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई

सिडनी वनडे में भारत की जीत: कोहली ने कहा - तालाब से बाहर आकर अच्छा लग रहा है, RO-KO ने ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को शुक्रिया कहा

भोपाल कलेक्टर का आदेश: कार्बाइड गन और इसके निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का विक्रय पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करें

शाहपुरा और बैरागढ़ में सुसाइड के अलग-अलग मामले: युवती और विधवा महिला ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

रीवा में आरक्षक के पति पर हमला: ऑटो और कार की टक्कर के बाद विवाद, तीन आरोपियों की तलाश जारी