IND Vs AUS पहला T20I: बारिश के चलते बेनतीजा रहा कैनबरा मैच, पहली पारी में 10 ओवर का खेल ही हो सका
Wed, 29 Oct, 2025
1 min read

बारिश के चलते दूसरी बार मैच को रोका गया। इसके बाद खेल शुरू ही नहीं हुआ। (@BCCI)
दूसरा मैच 31 अक्टूबर को होगा
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 से शुरू होगा।
बारिश के चलते मैच बेनतीजा रहा
इस मैच को दूसरी बार बारिश के चलते रोका गया था। इस बार इतनी तेज बारिश आई कि काफी समय तक बंद ही नहीं हुई। इसके चलते मैच बेनतीजा रहा। मैच रुकने से पहले भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाए।
शुभमन गिल 37 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर नाबाद रहे। एक विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गंवाया। वो 19 रन बनाकर नाथन एलिस की बॉल पर कैच आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव के 150 टी20 इंटरनेशनल सिक्स पूरे
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 150 सिक्स पूरे कर लिए है। वह वेस्टइंंडीज के निकोलस पूरन से आगे निकल गए है। T20I में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए है।
T20I में 150+ सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी
205 - रोहित शर्मा
187 - मोहम्मद वसीम
173 - मार्टिन गुप्टिल
172 - जोश बटलर
150 - सूर्यकुमार यादव
बारिश के चलते दूसरी बार मैच रुका
बारिश के चलते दूसरी बार मैच रोका गया। भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए है। शुभमन गिल (37) और सूर्यकुमार यादव (39) रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत के 50 रन पूरे हुए
टीम इंडिया ने 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे कर लिए है। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव नाबाद खेल रहे है।
18-18 ओवर का होगा मैच
बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है। लेकिन अब यह सिर्फ 18-18 ओवर का होगा। यानी दोनों पारियों में 2-2 ओवर की कटौती की गई है।
पहले तीन टी-20 से बाहर हुए नितीश
भारतीय टीम के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को पहले तीन टी-20 मैच के लिए बाहर कर दिया है। एडिलेड में हुए दूसरे वनडे के दौरान बाईं जांघ(क्वाड्रिसेप्स) की चोट से उबर रहे थे। BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।
भारत को लगा पहला झटका
35 रन के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा। अभिषेक शर्मा 14 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए।
तीसरे ओवर में 9 रन बने
भारत ने 3 ओवर के बाद 26 रन बना लिए। गिल और अभिषेक ने भारत को सही शुरुआत दिलाई। नाथन एलिस को मिली पहली सफलता।
पहले ओवर में भारत का स्कोर 8/0 पहुंचा। अभिषेक शर्मा (7) और शुभमन गिल (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
भारतीय टीम प्लेेइंग -11 : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेेइंग -11 : ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, जॉश फिलिप, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन और जोश हेजलवुड
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में हेड-टू-हेड
कुल टी20 सीरीज: 11
इंडिया ने जीते: 6
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 2
ड्रॉ: 3
भारतीय टीम ने 11 में से 6 सीरीज जीतीं
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 12वीं बाइलेटरल टी20 सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले 11 में से भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीती हैं। सिर्फ 2 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 सीरीज ड्रॉ रहीं।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 18
जीते: 11
हारे: 6
बेनतीजा: 1
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 32
इंडिया ने जीते: 20
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 11
बेनतीजा: 1
32 में से 20 टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
ओवरऑल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी20 मैच खेले गए। इसमें इंडिया ने 20 जीते और 11 में उसे हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछले 5 साल में यानी जनवरी 2021 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 9 टी20 मैच हुए, जिसमें से भारतीय टीम ने 7 जीते और सिर्फ 2 ही हारे हैं।
कैनबरा में कोई टी20 नहीं हारी भारतीय टीम
टीम इंडिया इस मैदान पर कोई टी20 मैच नहीं हारी है। यहां उसने अब तक एक ही टी20 मैच खेला। 4 दिसंबर 2020 को हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया था।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 3 साल बाद कोई टी20 मैच खेलने उतरेगी। आखिरी मुकाबला 10 नवंबर 2022 को खेला था, जिसमें 10 विकेट से हार मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अफ्रीका पहली बार ODI वर्ल्ड कप फाइनल में: मेन्स टीम भी नहीं कर सकी ऐसा; सेमी में इंग्लैंड की वुमन्स टीम को 125 रन से हराया

इंजर्ड नितीश रेड्डी शुरुआती तीन टी20 मैच से बाहर: BCCI ने जानकारी दी; पहला मैच बारिश के चलते रद्द

PHQ में तैनात महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज: सहेली के घर से 2 लाख रुपए और मोबाइल चोरी का आरोप; CCTV फुटेज सामने आया

ICC ODI रैंकिंग- रोहित 18 साल में पहली बार नंबर 1: 38 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया; शुभमन गिल पिछड़े

दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी गुट की धमकी : अमिताभ के पैर छूने पर भड़का; कहा- सिंगर ने सिख विरोधी दंगा पीड़ितों का अपमान किया