Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
IND vs NZ 1st T20I: पिछली चार टी20 सीरीज में इंडिया से हारी न्यूजीलैंड, नागपुर मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा
Wed, 21 Jan, 2026
1 min read

भारत में न्यूजीलैंड का T20I सीरीज का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने अब तक भारत में 4 T20I सीरीज खेली हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 3 सीरीज जीती हैं। न्यूजीलैंड को 1 ही सीरीज में जीत मिली।
सूर्यकुमार का फॉर्म फिक्र का सबब
सूर्या ने पिछले 25 टी20 इंटरनेशनल मैच से एक भी फिफ्टी नहीं लगाई। उन्होंने 244 रन बनाए। 3 बार डक पर आउट हुए। इस दौरान उनका एवरेज भी सिर्फ 12.84 रहा। इन 25 मैचों में सूर्या ने 11 छक्के और 20 चौके लगाए।
हार्दिक, बुमराह और वरुण की वापसी
T20I सीरीज में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है। दोनों को ODI सीरीज में आराम दिया गया था। वरुण चक्रवर्ती भी टीम के लिए X फैक्टर हैं। उनके स्पैल मैच का रुख बदल सकते हैं।
श्रेयस अय्यर या ईशान किशन
श्रेयस अय्यर का T20I में अनुभव अच्छा रहा है। स्पिन के खिलाफ उनकी बैटिंग अच्छी है। तिलक वर्मा की चोट के चलते अय्यर को मौका मिल सकता है। ईशान भी शानदार फॉर्म में हैं। पावरप्ले में तेज रन बना सकते हैं।
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव/ईशान किशन, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की पॉसिबल प्लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रैसवेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
कहां देखें भारत vs न्यूजीलैंड T20I
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20I मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मोबाइल और ऑनलाइन यूजर्स Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा राज एक्सप्रेस आप मैच अपडेट्स ले सकते हैं।
वेदर रिपोर्ट
नागपुर में आज मौसम साफ रहने वाला है। दिन में टेम्परेचर करीब 29 डिग्री तक जा सकता है। शाम होते होते मौसम थोड़ा ठंडा हो जाएगा। बारिश का कोई चांस नहीं है। हल्की हवा चलेगी। कुल मिलाकर आज का मौसम क्रिकेट मैच के लिहाज से मुफीद यानी परफेक्ट माना जा सकता है।
पिच रिपोर्ट
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैलेंस है। यहां अब तक 12 T20I खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिलता है। स्पिनर्स को मिडिल ओवर्स में मदद मिलती है।
इंडिया Vs न्यूजीलैंड टी20 थोड़ी देर में
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20I की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने ODI सीरीज 2-1 से जीती थी।

Eternal के मैनेजमेंट में बदलाव: दीपेंद्र गोयल ने CEO पद से दिया इस्तीफा, ब्लिकिंट के अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान

बांग्लादेश लीग में भी पाकिस्तानी बॉलर की फजीहत, VIDEO: वोक्स ने फहीम अशरफ की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच छीना

केरल सेल्स मैनेजर सुसाइड केस : पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाली महिला को हिरासत में लिया; छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे

राज ठाकरे की पार्टी का शिंदे को समर्थन: कल्याण-डोंबिवली में मेयर पर पेंच; यहां शिवसेना (शिंदे) सबसे बड़ी पार्टी, BJP नंबर-2

हार्दिक के बिना अधूरी टीम इंडिया: आकाश चोपड़ा बोले- न्यूजीलैंड सीरीज में होगी वर्ल्डकप की प्लेइंग कॉम्बिनेशन की आखिरी रिहर्सल