Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
टीम इंडिया चौथे टी20 में हारी: न्यूजीलैंड 50 रन से जीती, शिवम की 15 बॉल में फिफ्टी; इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे
Wed, 28 Jan, 2026
1 min read

भारतीय टीम की ओर से शिवम दुबे ने 23 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए। (@BCCI)
तीसरा मैच 31 जनवरी को होगा
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी यानी 5वां टी20 मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।
न्यूजीलैंड ने 50 रन से मैच जीता
भारतीय टीम की ओर से शिवम दुबे ने 23 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए। रिंकू सिंह चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और 30 बॉल पर 39 रन बनाए। इस पारी में 2 छक्के और 3 चौके लगाए।
संजू सैमसन 15 बॉल पर 24 रन ही बना सके। रवि बिश्नोई ने नाबाद 10 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी भारतीय बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। भारतीय टीम 165 रन ही बना सकी और 50 रन से मैच गंवा दिया। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 3 विकेट लिए। जैकब डफी और ईश सोढ़ी को 2-2 विकेट मिले।
भारतीय टीम का 8वां विकेट गिरा
टीम इंडिया ने 157 के स्कोर पर 8वां विकेट भी गंवा दिया। इस बार हर्षित राणा 13 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढ़ी ने यह विकेट लिया। उन्होंने इसी ओवर में अर्शदीप सिंह को भी कैच आउट कराया।
छठा विकेट गिरा, शिवम आउट
भारतीय टीम ने 165 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया। शिवम दुबे अनलकी रहे। वे 23 बॉल पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें मैट हेनरी ने रनआउट किया। स्ट्राइक पर मौजूद हर्षित राणा ने सीधा शॉट खेला।
बॉल गेंदबाज हेनरी के हाथ से लगकर स्टम्प पर लगी। तब शिवम बाहर थे। शिवम ने हर्षित राणा के साथ 27 बॉल पर 63 रन की पार्टनरशिप की।
शिवम की 15 बॉल पर फिफ्टी
शिवम दुबे ने 15 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान 6 छक्के और 2 चौके लगाए। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 42 बॉल पर 87 रन की जरूरत है।
चौथा विकेट गिरा, पंड्या आउट
भारतीय टीम ने 63 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया है। हार्दिक पंड्या 2 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की बॉल पर कैच आउट हुए।
तीसरा विकेट गिरा, संजू क्लीन बोल्ड
भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। टीम ने 55 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। संजू सैमसन 15 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर मिचेल सेंटनर ने संजू को क्लीन बोल्ड किया। संजू ने रिंकू सिंह के साथ 28 बॉल पर 46 रन की पार्टनरशिप की।
इंडिया के 9 रन पर 2 विकेट
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 9 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। पहले ओवर में मैट हेनरी ने अभिषेक शर्मा को डक पर कैच आउट कराया। फिर दूसरे ओवर में जैकब डफी ने सूर्यकुमार यादव को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट किया।
इंडिया को 216 रन का टारगेट
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 7 विकेट गंवाकर 215 रन बनाए। डेवॉन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने तेज शुरुआत देते हुए 100 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। सीफर्ट ने 36 बॉल पर 62 रन बनाए। कॉन्वे ने 23 बॉल पर 44 रन की पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने 16 बॉल पर 24 और डेरेल मिचेल ने 18 बॉल पर नाबाद 39 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली। इस तरह इंडिया को 216 रन का टारगेट मिला।
7वां विकेट गिरा, रिंकू ने लिया चौथा कैच
भारतीय टीम ने 182 के स्कोर पर 7वां विकेट हासिल किया। इस बार अर्शदीप सिंह ने जैक फॉल्क्स को आउट किया। फॉल्क्स 13 रन बनाकर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हुए। यह मैच में रिंकू का चौथा कैच रहा।
छठा विकेट गिरा, सेंटनर आउट
न्यूजीलैंड की टीम ने 163 रन पर छठा विकेट भी गंवा दिया है। इस बार कप्तान मिचेल सेंटनर की किस्मत खराब रही। उन्हें हार्दिक पंड्या ने रनआउट किया। सेंटनर 11 रन ही बना सके।
पांचवां विकेट गिरा, चैपमैन आउट
152 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमट गई है। पांचवां झटका मार्क चैपमैन के रूप में लगा, जो 9 रन बनाकर हर्षित राणा के हाथों कैच आउट हुए। यह विकेट स्पिनर रवि बिश्नोई ने लिया।
फिलिप्स के 100 छक्के भी पूरे
फिलिप्स ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे प्लेयर बन गए हैं। उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल (173) और कोलिन मुनरो (107) हैं।
चौथा विकेट गिरा, फिलिप्स आउट
137 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट भी गंवा दिया। ग्लेन फिलिप्स 16 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव की बॉल पर रिंकू सिंह ने उनका कैच लिया।
तीसरा विकेट गिरा, सीफर्ट आउट
टीम इंडिया को 126 के स्कोर पर तीसरी सफलता मिली। टिम सीफर्ट 36 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप सिंह की बॉल पर रिंकू सिंह ने कैच लिया।
दूसरा विकेट गिरा, रचिन आउट
न्यूजीलैंड टीम ने 103 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गंवा दिया। इस बार जसप्रीत बुमराह ने रचिन रवींद्र को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट किया। रचिन 2 रन ही बना सके।
पहला विकेट गिरा, डेवॉन आउट
100 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया। स्पिनर कुलदीप यादव ने डेवॉन कॉन्वे को पवेलियन भेजा। कॉन्वे 23 बॉल पर 44 रन बनाकर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हुए।
सीफर्ट की 25 बॉल में फिफ्टी
टिम सीफर्ट ने 25 बॉल में फिफ्टी लगाई। यह भारतीय टीम के खिलाफ किसी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की टी20 में सबसे तेज फिफ्टी है। सीफर्ट ने इस फिफ्टी को लगाने में 3 छक्के और 6 चौके लगाए।
न्यूजीलैंड के 5 ओवर में 55 रन
न्यूजीलैंड टीम को ओपनर डेवॉन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने तेज शुरुआत दी। उसने 5 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 55 रन बना दिए हैं। सीफर्ट ने 21 बॉल पर 46 रन बनाए। कॉन्वे ने 10 बॉल पर 8 रन बनाए। भारत के खिलाफ 17 पारियों में न्यूजीलैंड की ओपनिंग में यह पहली फिफ्टी की पार्टनरशिप है।
पहला ओवर अर्शदीप ने किया
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो गई है। ओपनिंग में डेवॉन कॉन्वे और टिम सीफर्ट ने मोर्चा संभाला है। भारतीय टीम के लिए पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने किया।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
डेवॉन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
ईशान मैच से बाहर
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव हुआ है। ईशान किशन चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया।
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी
मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। यानी न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग का फैसला करेगी।
घर पर लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीत
10 - भारत (2022-26) *
8 - ऑस्ट्रेलिया (2006-10)
7 - भारत (2019-22)
5 - पाकिस्तान (2008-18)
हेड टू हेड
भारत की सरजमीं पर खेले गए 13 T20I में से 9 टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 4 T20I सीरीज खेली गई हैं। 2012 में न्यूजीलैंड को एक सीरीज जीत मिली थी। इसके बाद भारत ने लगातार 4 सीरीज जीती हैं।
अभिषेक ऑन टॉप
इस सीरीज में भारतीय टीम की बैटिंग काफी अच्छी रही है। टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा ने 2 मैच में 152 रन बनाए हैं। संजू सैमसन इस मैच में एक बड़ी इनिंग खेलना चाहेंगे। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर को संभालते हैं। रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या आखिरी ओवरों में मैच पलट सकते हैं।
राणा का इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस
जसप्रीत बुमराह के टीम में होने से बॉलिंग अटैक मजबूत दिख रहा है। हर्षित राणा अपनी पेस से इम्प्रेस कर रहे हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई बीच के ओवरों में विकेट ले सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो बुमराह को आराम देकर अर्शदीप सिंह को फिर मौका दिया जा सकता है।
तिलक अब भी अनफिट
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 T20 मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे। यह फैसला सिलेक्शन कमेटी ने लिया है। हालांकि, श्रेयस ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी T20 मैच नहीं खेला है। बता दें अभी तक तिलक वर्मा को फिट घोषित नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड के पास कमबैक का मौका
न्यूजीलैंड के लिए यह मैच अहम है। डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट से टीम को अच्छी शुरुआत चाहिए। रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहेगी। बॉलिंग में मैट हेनरी और काइल जैमीसन को इंडियन बैटर्स के खिलाफ नई स्ट्रैटेजी अपनानी होगी।
पिच रिपोर्ट
वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां बड़े स्कोर बनते हैं। सरफेस पर अच्छी उछाल है। इससे रन बनाना काफी आसान हो जाता है। इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 148 है। हाईएस्ट टोटल 215 और लोएस्ट 82 है।
वेदर रिपोर्ट
विशाखापत्तनम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20I बिना किसी मौसम की रुकावट के होने की उम्मीद है। वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक- मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है। आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की पॉसिबल प्लेइंग 11
डेवॉन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
इंडिया Vs न्यूजीलैंड चौथा टी20 थोड़ी देर में
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20I की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इसके लिए टॉस थोड़ी देर में होगा।
टीम इंडिया शुरुआती 3 मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही 3-0 से कब्जा जमा लिया है। इस मैच में टीम 4-0 से क्लीन स्वीप के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास अपनी लाज बचाने का मौका रहेगा।

आज 11 बजे अजित पवार का अंतिम संस्कार: PM मोदी-अमित शाह होंगे शामिल; अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

बजट से पहले वित्त मंत्रालय का हाल: CISF-IB की निगरानी, स्टाफ आइसोलेट; मोबाइल नहीं-सिर्फ लैंडलाइन इनकमिंग फैसेलिटी

कोलंबो में छक्का मारेंगे, चेन्नई में बॉल गिरेगी: पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा- पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने आया तो बुरी तरह हारेगा

विराट-रोहित का इंपेक्ट: BCCI बदलने जा रही रूल, करीब 100 डोमेस्टिक मैच लाइव दिखाने होंगे

Ajit Pawar Net Worth: 124 करोड़ की दौलत, FD और शेयरों में निवेश; जानिए अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए अजित पवार