Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 जीता: इंडिया को 51 रन से हराया, तिलक की फिफ्टी; सीरीज 1-1 से बराबरी पर
Thu, 11 Dec, 2025
1 min read

भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा ने 34 बॉल पर 62 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए।
तीसरा मैच 14 दिसंबर को
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भी शाम 7 बजे से शुरू होगा।
अफ्रीका ने 51 रन से मैच जीता
214 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 32 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया जरा भी संभल नहीं सकी और 162 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच 51 रन से गंवा दिया।
मिडिल ऑर्डर में आए तिलक वर्मा ने 34 बॉल पर 62 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए। जितेश शर्मा ने 27, अक्षर पटेल ने 21 और हार्दिक पंड्या ने 20 रन बनाए। अफ्रीकी टीम के लिए ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट लिए। मार्को यानसेन, लुथो सिपाम्ला और लुंगी एनगिडी को 2-2 विकेट मिले।
इंडिया को 7वां झटका, शिवम आउट
नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरे शिवम दुबे खास नहीं कर सके। वे 1 रन बनाकर ओटनील बार्टमैन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए।
छठा विकेट गिरा, जितेश आउट
157 के स्कोर पर भारतीय टीम ने छठा विकेट गंवा दिया है। जितेश शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए। लुथो सिपाम्ला की बॉल पर ओटनील बार्टमैन ने उनका कैच लिया।
इंडिया की आधी टीम सिमटी, पंड्या आउट
118 के स्कोर पर इंडिया की आधी टीम सिमट गई। यह पांचवां झटका हार्दिक पंड्या के रूप में लगा, जो 23 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए। लुथो सिपाम्ला की बॉल पर डेवॉल्ड ब्रेविस ने कैच लिया। पंड्या ने तिलक वर्मा के साथ 41 बॉल पर 51 रन की पार्टनरशिप की।
तिलक वर्मा की फिफ्टी
तिलक वर्मा ने 27 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए। चार विकेट के बाद तिलक ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।
चौथा विकेट गिरा, अक्षर आउट
भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। टीम ने 67 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया। अक्षर पटेल 21 रन बनाकर ओटनील बार्टमैन की बॉल पर आउट हुए। रीजा ने शानदार कैच लिया।
इंडिया को तीसरा झटका, सूर्या आउट
32 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसेन की बॉल पर विकेटकीपर डिकॉक ने कैच लिया।
दोनों ओपनर पवेलियन लौटे
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 19 रन पर 2 विकेट गंवाए। ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हुए।
पहले लुंगी एनगिडी ने गिल को रीजा हैंड्रिक्स के हाथों कैच आउट कराया। गिल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अभिषेक 17 रन बनाकर मार्को यानसेन की बॉल पर आउट हुए। विकेटकीपर डिकॉक ने उनका कैच लिया।
इंडिया को 214 का टारगेट, डिकॉक शतक से चूके
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए। ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली। इस दौरान 7 छक्के और 5 चौके लगाए।
डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30, कप्तान एडेन मार्करम ने 29 और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन बनाए। इस मैच में भारतीय बॉलर्स ने कुल 22 एक्स्ट्रा रन दिए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। इस तरह इंडिया को 214 रन का टारगेट मिला।
चौथा विकेट गिरा, ब्रेविस आउट
160 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका टीम चौथा विकेट गंवाया। अक्षर पटेल ने डेवॉल्ड ब्रेविस को आउट किया। ब्रेविस 14 रन बनाकर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट हुए।
इंडिया को तीसरी सफलता, डिकॉक आउट
156 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिली है। ओपनर क्विंटन डिकॉक शतक से चूक गए। वे 46 बॉल पर 90 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने रनआउट आउट किया।
अफ्रीका को दूसरा झटका, मार्करम आउट
121 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। यह विकेट भी वरुण चक्रवर्ती ने ही दिलाई। उन्होंने इस बार अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। मार्करम ने 29 रन बनाए। साथ ही डिकॉक के साथ 83 रन की पार्टनरशिप भी की।
डिकॉक की 26 बॉल में फिफ्टी
क्विंटन डिकॉक ने 26 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह उनके T20I करियर की 17वीं फिफ्टी है। इस दौरान डिकॉक ने 4 छक्के और 4 ही चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट करीब 192 का रहा।
इंडिया को पहली सफलता, रीजा आउट
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 38 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। रीजा हैंड्रिक्स 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। वरुण ने मैच की अपनी पहली बॉल पर यह सफलता हासिल की।
युवराज सिंह स्टैंड का उद्घाटन
स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर नाम के स्टैंड का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर युवराज और हरमनप्रीत मौजूद रहीं। इसके कई फोटो और वीडियो भी वायरल हुए हैं।

अफ्रीका की बैटिंग शुरू
साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो गई है। क्विंटन डिकॉक और रीजा हैंड्रिक्स ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है। भारतीय टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किया। इसमें 8 रन दिए। डिकॉक ने एक सिक्स भी लगाया।
मैच में भारतीय प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हैंड्रिक्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपाम्ला, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी।
अफ्रीका की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। हैंड्रिक्स रीजा, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन की टीम में वापसी हुई है। ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और एनरिच नॉर्किया को बाहर किया है।
इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीम के बीच टी20 में हेड-टू-हेड
कुल टी20: 32
इंडिया ने जीते: 19
साउथ अफ्रीका ने जीते: 12
बेनतीजा: 1
पहला मैच इंडिया 101 रन से जीता था
पहले T20I में भारतीय टीम ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए साउथ अफ्रीका को 74 रन पर ऑलआउट किया था। साथ ही 101 रन से मुकाबला जीत लिया था। हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। अब दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं।
पिच रिपोर्ट
यहां कि पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए बराबर मददगार मानी जाती है। शुरुआत में बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। आउटफील्ड फास्ट है। स्पिनर्स को दूसरी पारी में ज्यादा मदद मिलती है। कुल मिलाकर पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत के लिए बड़ा स्कोर बनाना होगा। दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम की जीत के चांस ज्यादा रहते हैं।
मौसम कैसा रहेगा
मुल्लांपुर चंडीगढ़ में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मैच शाम को शुरू होगा, इसलिए मौसम ज्यादा ठंडा रहेगा। बारिश की फिलहाल कोई आशंका नहीं है।
लाइव टेलिकास्ट एंड स्ट्रीमिंग
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20I सीरीज का लाइव टेलीकास्ट जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा राज एक्सप्रेस पर आप मैच की तमाम लाइव अपडेट्स और टिट-बिट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका की पॉसिबल प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फेरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्किया।
इंडिया Vs अफ्रीका दूसरा T20I थोड़ी देर में
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20I की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। टॉस थोड़ी देर में होगा।
इस स्टेडियम में यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच है। टीम इंडिया ने सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है।

JioStar पर देख सकेंगे टी-20 वर्ल्ड कप: ICC ने एग्रीमेंट कैंसिल की बात को गलत बताया, कहा- 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट जारी रेहगा

धुरंधर ने सेकंड वीक कलेक्शन में पुष्पा 2 को पीछे छोड़ा: भारत में कुल 239.8 करोड़ कमाए, टॉप ओपनिंग वीक फिल्मों में शामिल; ऋतिक रोशन ने तारीफ की

कनाडा में दो ट्रक गैंग के बीच गोलीबारी: भारतीय मूल के तीन ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, तीनों एक ही गैंग से जुड़े हुए

US में ट्रम्प के टैरिफ पर बगावत: 3 डेमोक्रेट सांसदों ने भारत पर 50% टैरिफ रोकने की मांग की, कहा- ये गैरकानूनी

ईरान ने 60 लाख लीटर डीजल से भरा जहाज पकड़ा : कहा- ये फ्यूल स्मगलिंग; भारतीय समेत 18 क्रू मेंबर गिरफ्तार