Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
IND Vs SA 5वां T20I: अफ्रीका को 232 का टारगेट, पंड्या फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय, तिलक की भी फिफ्टी
Fri, 19 Dec, 2025
1 min read

तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 44 बॉल पर 105 रनों की पार्टनरशिप हुई। (@BCCI)
T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय
12 बॉल- युवराज सिंह Vs इंग्लैंड, डरबन, 2007 वर्ल्ड कप
16 - हार्दिक पांड्या Vs साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद, 2025*
17 - अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े, 2025
18 - केएल राहुल Vs स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
18 - सूर्यकुमार यादव Vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी, 2022
पंड्या फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय
हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस तरह वे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले युवराज सिंह ने 12 बॉल पर फिफ्टी लगाई है। पंड्या ने फिफ्टी लगाने के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए। पंड्या के टी20 इंटरनेशनल करियर की यह 7वीं फिफ्टी है।
तिलक की फिफ्टी
तिलक वर्मा ने 30 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके लगाए। तिलक के टी20 इंटरनेशनल करियर की यह छठी फिफ्टी है। तिलक और हार्दिक पंड्या के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।
सूर्या फिर फ्लॉप, 5 रन बनाकर आउट
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे। वे 7 बॉल पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कॉर्बिन बॉश की बॉल पर डेविड मिलर ने उनका कैच लिया।
दूसरा विकेट गिरा, संजू क्लीन बोल्ड
97 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा। संजू सैमसन 22 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने संजू को क्लीन बोल्ड किया।
एक टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
1614 रन - 2016 में विराट कोहली
1602 रन - 2025 में अभिषेक शर्मा
1503 रन - 2022 में सूर्यकुमार यादव
1338 रन - 2023 में सूर्यकुमार यादव
1297 रन - 2023 में यशस्वी जयसवाल
इंडिया को पहला झटका, अभिषेक आउट
तेज शुरुआत के बाद भारतीय टीम को 63 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अभिषेक शर्मा 21 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। पेसर कॉर्बिन बॉश की बॉल विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने उनका कैच लिया।
अभिषेक ने दी तेज शुरुआत
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने तेज शुरुआत दी। टीम इंडिया ने पहले दो ओवर में बगैर विकेट गंवाए 25 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक ने 1 छक्का और 4 चौके लगाए।
भारतीय प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी।
संजू और बुमराह की टीम में एंट्री
भारतीय प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। चोटिल शुभमन गिल को आराम दिया गया है। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला है। हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह को एंट्री मिली है। जबकि कुलदीप यादव को आराम देकर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है।
अफ्रीका ने टॉस जीता, इंडिया को बैटिंग
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वे टॉस जीतते तो पहले बैटिंग ही चुनते।
दोनों टीम के बीच टी20 में हेड-टू-हेड
कुल T20I: 35
इंडिया ने जीते: 20
साउथ अफ्रीका ने जीते: 13
बेनतीजा: 2
सीरीज में अब तक का हाल
T20I सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 101 रन से जीता था। दूसरा मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर में हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत दर्ज की थी। तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था। जबकि चौथा T20I लखनऊ में होना था, जो कोहरे की वजह से रद्द हुआ था।
इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका की पॉसिबल प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्किया, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी।
अहमदाबाद मैच में बदलाव
अहमदाबाद मैच में कई बदलाव होने की उम्मीद है। शुभमन गिल चोटिल हैं। सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह संजू सैमसन का खेलना लगभग तय है।
इसके अलावा अक्षर पटेल बीमारी की वजह से बाहर हैं। उनकी जगह लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। निजी कारणों से जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी संदेह है।
लाइव टेलिकास्ट एंड स्ट्रीमिंग
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20I सीरीज का लाइव टेलीकास्ट जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा राज एक्सप्रेस पर आप मैच की लाइव अपडेट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
वेदर अपडेट
शुक्रवार को मैच के दौरान अहमदाबाद में कोहरे की कोई पॉसिबिलिटी नहीं है। आसमान साफ रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि मैच पूरे 40 ओवर का होने की संभावना है। दूसरी पारी के दौरान काफी ओस पड़ सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकते हैं।
पिच का मिजाज
अहमदाबाद की पिच T20 मैचों में बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। गेंद शुरू में बैट पर सही आती है। पावरप्ले में तेजी से रन बनते हैं। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है।
इस मैदान की स्क्वेयर बाउंड्री 73 मीटर और सीधी बाउंड्री 82 मीटर है। बाउंड्री छोटी होने से छक्के लगाना आसान रहता है। पिछले 10 टी20 मैचों में यहां औसत स्कोर 204 रन रहा है। ऐवरेज 7 विकेट गिरे हैं।
टॉस भी अहम रहता है। पिछले 10 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर T20 में सबसे बड़ा स्कोर 243 रन बना है। सबसे कम स्कोर 66 रन रहा है।
इंडिया Vs अफ्रीका के बीच 5वां टी20 थोड़ी देर में
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20I की सीरीज खेली जा रही है। इसका आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है।
टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। लखनऊ में चौथा T20I कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था। अफ्रीका के पास यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ करने का मौका है। वहीं टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका रहेगा।

वीजा एक्सपायरी से पहले PAK महिला को नागरिकता दें: कर्नाटक HC ने केंद्र को दिया निर्देश; कहा- प्रोसेस पूरी होने तक डिपोर्ट न किया जाए

बांग्लादेशी प्लेयर्स का 'धुरंधर' जश्न: अक्षय खन्ना के स्टेप्स फॉलो किए, वीडियो वायरल

आउट होकर खुद पर भड़के बेन स्टोक्स: गुस्से में बैट उछाला, एडिलेड टेस्ट का VIDEO वायरल

U19 एशिया कप के फाइनल में इंडिया: श्रीलंका को सेमी में 8 विकेट से हराया, अब पाकिस्तान से मैच

बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर: T20I सीरीज खेलेंगे; कल होगा टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान