IND Vs SA वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू, वोलवार्ड और ब्रिट्स क्रीज पर; इंडिया ने दिया 299 रन का टारगेट
Sun, 02 Nov, 2025
2 min read

टीम इंडिया ने दिया 299 रन का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा दोनों ने फिफ्टी लगाई। शेफाली ने 78 बॉल पर सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। जबकि दीप्ति ने 58 बॉल पर 58 रन बनाए।
उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 45, ऋचा घोष ने नाबाद 34, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 और हरमनप्रीत कौर ने 20 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। 1-1 सफलता श्लोए ट्रायोन, नदिनी डी क्लर्क और नॉनकुलुलेको म्लाबा को मिली।
ऋचा घोष 34 रन बनाकर आउट
292 के स्कोर पर भारतीय टीम को छठा झटका लगा। ऋचा घोष 24 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुईं। अयाबोंगा खाका की बॉल पर एनेरी डर्कसेन ने उनका कैच लिया। टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 292 रन बना लिए हैं।
दीप्ति की फिफ्टी, स्कोर 280 के पार
दीप्ति शर्मा ने वनडे करियर में अपनी 18वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 53 बॉल पर 50 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके लगाए। फिलहाल, टीम इंडिया ने 48 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 286 रन बना लिए हैं।
अफ्रीकी राष्ट्रपति ने टीम को दिया मैसेज
इस फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने अपनी महिला टीम के लिए एक खास मैसेज भेजा। उन्होंने वीडियो मैसेज में कप्तान लाउरा वोलवार्ड और उनकी टीम को विश्वास दिलाया कि जब वे अपना पहला ICC वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगी, तब पूरा देश उनके साथ खड़ा रहेगा।
इंडिया की आधी टीम आउट
भारतीय टीम को पांचवां झटका 245 के स्कोर पर लगा। अमनजोत कौर 12 रन बनाकर आउट हुईं। नदिनी डी क्लर्क ने अपनी ही बॉल पर अमनजोत का कैच लिया। फिलहाल, टीम इंडिया ने 44 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 253 रन बना लिए हैं।
चौथा विकेट गिरा, कप्तान हरमन आउट
223 के स्कोर पर टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें नॉनकुलुलेको म्लाबा ने क्लीन बोल्ड किया। फिलहाल टीम इंडिया ने 40 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए हैं।
इंडिया का स्कोर 200 के पार
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। टीम ने 37 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 211 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर (17) और दीप्ति शर्मा (25)ने टीम को संभाला है। दोनों के बीच 44 बॉल पर 40 रन की पार्टनरशिप हुई।
तीसरा विकेट गिरा, जेमिमा भी आउट
30वें ओवर में भारतीय टीम ने 171 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गंवा दिया। जेमिमा रोड्रिग्स 37 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुईं। अयाबोंगा खाका की बॉल पर लाउरा वोलवार्ड ने उनका कैच लिया।
इंडिया को दूसरा झटका, शेफाली आउट
166 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। ओपनर शेफाली वर्मा 78 बॉल पर 87 रन बनाकर आउट हुईं। अयाबोंगा खाका की बॉल पर सुने लुस ने उनका विकेट लिया। फिलहाल, भारतीय टीम ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं।
हरमन ने 11 में से एक टॉस जीता
हरमनप्रीत कौर ने पिछले 11 वनडे मैचों (यह फाइनल मिलाकर) में से सिर्फ एक ही मैच में टॉस जीता है। यह टॉस इसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीता था। यह मुकाबला बेनतीजा रहा था।
एक वुमन्स वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीमें
13 में से 9 हारे - इंग्लैंड, 1982
9 में से 8 हारे - इंडिया, 2025
12 में से 8 हारे - इंडिया, 1982
7 में से 7 हारे - श्रीलंका, 2000
9 में से 7 हारे - साउथ अफ्रीका, 2025
मंधाना आउट, शेफाली की फिफ्टी
104 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुईं। स्पिनर श्लोए ट्रायोन ने यह विकेट लिया। इसी बीच शेफाली वर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की।
मंधाना ने तोड़ा मिताल का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना किसी एक वुमन्स ODI वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बैटर बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पूर्व कप्तान मिताली ने 2017 वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे।
इंडिया की तेज शुरुआत, स्कोर 50 के पार
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी। टीम का स्कोर बगैर विकेट गंवाए 50 के पार पहुंच गया है। इंडिया ने 7 ओवर में 51 रन बना लिए हैं। मंधाना ने 21 और शेफाली ने 22 रन बनाए।
मंधाना-शेफाली ने की ओपनिंग
भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर पेसर मारिजैन कप्प ने किया। यह ओवर मेडन रहा।
मैच में भारतीय प्लेइंग-11:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11:
लाउरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, एन्नेके बॉश, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), श्लोए ट्रायोन, नदिनी डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
मैच में बारिश के कारण शाम 4.32 बजे टॉस हुआ। इसमें साउथ अफ्रीका की कप्तान लाउरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मैच 5 बजे से खेला जाएगा। दोनों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बारिश बंद, 5 बजे शुरू होगा मैच
नवी मुंबई में बारिश बंद हो गई है। ऐहतियात के तौर पर पिच और मैदान पर कवर्स अब भी ढके हुए हैं। बादलों के बीच से सूरज भी निकल आया है। हालांकि बादल छाए हुए हैं। मैच 5 बजे से शुरू होगा।
बारिश बंद नहीं हुए तो क्या होगा?
यदि मैच में बारिश खलल डालती है तो इस फाइनल मुकाबले के लिए 2 घंटे एक्स्ट्रा टाइम देने का नियम भी है। हालांकि रात 9.08 बजे तक खेल शुरू होना चाहिए। इस टाइम तक 20-20 ओवर्स का मैच कराया जा सकता है। यदि ऐसा नहीं होता है तो रिजर्व डे में मैच कराया जाएगा।
बारिश के कारण टॉस में देरी
बारिश फिर शुरू हो गई है। पिच को कवर्स से ढका गया है। मैच में अब और भी ज्यादा देर हो सकती है।
3 बजे होगा टॉस
गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हो रही है। यह फाइनल मैच अब आधा घंटे की देरी से यानी 3.30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस 3 बजे होना है।
भारत में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर
कुल मैच: 16
इंडिया ने जीते: 9
अफ्रीका ने जीते: 7
वुमन्स वनडे में हेड-टू-हेड
कुल मैच: 34
इंडिया ने जीते: 20
अफ्रीका ने जीते: 13
बेनतीजा: 1
अफ्रीका के खिलाफ इंडिया का पलड़ा भारी
ODI फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 वनडे मैच हुए, जिसमें इंडियन वुमन्स टीम ने 20 मुकाबले जीते हैं। 13 में उसे हार मिली, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
ग्रुप स्टेज में अफ्रीका से हारी थी इंडिया
इंडिया और साउथ अफ्रीका वुमन्स टीम के बीच इस साल यह चौथा वनडे मैच होगा। पिछले तीन में से दो मुकाबले भारतीय टीम ने ही जीते हैं।
दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला इसी वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में हुआ था। यह मैच अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से जीता था। इंंडिया के खिलाफ लगातार 5 हार के बाद अफ्रीका टीम की यह पहली वनडे जीत थी।
मैच में दोनों टीमों की पोसिबल प्लेइंग-11
भारतीय टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
साउथ अफ्रीका टीम: लाउरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, एन्नेके बॉश, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), श्लोए ट्रायोन, नदिनी डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
राधा की जगह स्नेहा आ सकती हैं
सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था। टीम में 8 नंबर तक बैटिंग ऑप्शन हैं। साथ ही 6 बॉलिंग ऑप्शन भी हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम ही है।
हालांकि बॉलिंग में राधा यादव काफी महंगी साबित हुई थीं। ऐसे में उनकी जगह स्नेह राणा की एंट्री हो सकती है। दूसरा कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी प्लेइंग-11 में भी बदलाव होना मुश्किल है।
इस बार मिलेगा नया चैम्पियन
दोनों ही टीमें अब तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीती हैं। यह दोनों का पहला खिताब होगा। यानी वुमन्स वर्ल्ड कप में इस बार नया चैम्पियन मिलना तय है। भारतीय टीम का यह तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल होगा। इससे पहले उसने 2005 और 2017 में फाइनल खेला था।
तब उसे ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही है। उनकी मेन्स टीम भी अब तक फाइनल नहीं खेल सकी है।
वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल थोड़ी देर में
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वुमन्स वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है। मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा।

'EC की हिंसा पर जीरो टॉलरेंस नीति': मर्डर केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोले CEC ज्ञानेश कुमार, कहा- चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष न विपक्ष

तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का BRS ऑफिस पर हमला: फर्नीचर जलाया,धक्का-मुक्की और झड़प, कांग्रेस बोली– पहले हमारा दफ्तर था

शाह बानो केस पर बनी ‘हक’ के रिलीज पर रोक लगाने की मांग: इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर; UAE में बिना किसी कट के पास हुई फिल्म

टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मैच जीता: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सुंदर फिफ्टी से चूके; सीरीज 1-1 से बराबरी पर

रिफ्यूजियों के लिए PAK-अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर खुला : अब तक 15 लाख से ज्यादा अफगानी वापस लौटे; ट्रेड अभी भी बंद